राजस्थान के धौलपुर के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के बाइपास मार्ग पर डीडवार मोड़ पर एक हृदय विदारक सड़क हादसे में अपने मायके में भाई की मृत्यु पर त्योहार उठाने आ रही महिला को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन चमत्कारिक रूप से उसकी गोद में 3 माह की दूधमुंही बेटी बाल-बाल बच गई।
मृतका के जेठ ने राजखेड़ा थाना में मामला दर्ज करवाया है कि उसके भाई भूपेंद्र की पत्नी सुनीता 32 निवासी गणेश की गढ़ी, निवोहरा जिला आगरा से बाइक पर चचेरे भाई इंद्रजीत के साथ अपने मायके देवखेड़ा राजाखेड़ा आ रही थी। जैसे ही बाइक डिडवार चौराहे पर पहुंची पीछे की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया।
ट्रक चालक फरार
ट्रक का पहिया सुनीता के सिर को कुचलता हुआ निकल गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित होने लगे। थानाधिकारी भी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस न पहुंचने और बढ़ती भीड़ से माहौल बिगाड़ने की आशंका को देख पुलिस की गाड़ी से ही शव को शहीद राघवेंद्र सिंह उप जिला चिकित्सालय के शव ग्रह में पहुंचाया। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा आरोपी वाहन चालक की तलाश जारी है।
मृतका की गोद में 3 माह की दूधमुंही बालिका भी थी, पर जाको राखे साइयां…वाली कहावत यहां चरितार्थ हुई और मासूम हाथों से छिटककर गीली मिट्टी में जा गिरी। जिससे वह सुरक्षित बच गई, लेकिन उसका रुदन वहां लोगों को द्रवित कर रहा था और परिजन उसे बमुश्किल संभाल रहे थे। घटना में मृतका की बड़ी बहन सीता देवी (35) व वाहन चालक इंद्रजीत घायल हुए।
युवाओं में आक्रोश
घटना से युवाओं में आक्रोश फैल गया और प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लज्ञाया। हादसे के बाद लोगों ने एसडीएम वर्षा मीना को ज्ञापन देकर बताया कि डिडवार मार्ग पर अवैध ईंट भट्टों से भारी गड्ढे और दलदली हालात पैदा हो गए हैं।
यह वीडियो भी देखें
एंबुलेंस सेवा ने दिया धोखा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे की सूचना तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा को दी गई थी, लेकिन काफी समय तक मौके पर नहीं पहुंची। शव व घायल महिला वहीं बेसुध पड़ी रही और मृतका का शव सडक़ पर पड़ा रहा। काफी देर बाद पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया तथा मृतका के शव को राजाखेड़ा मोर्चरी में भिजवाया। इस लापरवाही को लेकर आमजन में भारी गुस्सा और नाराजगी देखी गई।
Hindi News / Dholpur / Rajasthan Accident: भाई की मौत पर त्योहार उठाने आ रही बहन को कुचलते हुए निकला ट्रक, चमत्कार से बची 3 माह की बेटी