Rajasthan: बिजली चोरों को डंक मार रहा ‘ततैया तंत्र’, घर-घर जाकर जांच रही टीमें; अब तक 415 के खिलाफ कार्रवाई
पिछले एक माह में ही 700 से अधिक परिवार जिन्होंने दशकों से विद्युत कनेक्शन लेना तक मुनासिब नहीं समझा। वे अब कनेक्शन के आवेदन लेकर निगम कार्यालय पहुंच चुके हैं।
बढ़ती विद्युत चोरी ओर ट्रांसमीशन लॉस से बेहद घाटे के कगार पर पहुंच चुके विद्युत वितरण निगम ने अब अपने पूरे कर्मचारी तंत्र को ततैया मुखबिर तंत्र का नाम देकर फील्ड में उतार दिया है, जो अब विद्युत चोरों को जबरदस्त डंक मारकर सुधारने का प्रयास कर रहा है। ततैया तंत्र का डंक इतना मजबूत है कि पिछले एक माह में ही 700 से अधिक परिवार जिन्होंने दशकों से विद्युत कनेक्शन लेना तक मुनासिब नहीं समझा। वे अब कनेक्शन के आवेदन लेकर निगम कार्यालय पहुंच चुके हैं और मई जून की बिलिंग में पहली बार 25 फीसदी का उच्च उछाल दर्ज किया गया है।
केवल शहरी क्षेत्र में ही 10 हजार से अधिक परिवार निवास करते हैं, लेकिन इनमें से कनेक्शन अभी तक 3000 लोगों के पास भी उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में 7000 से अधिक परिवार तो सीधे ही विद्युत पोल्स या निगम की केबल्स से ही चोरी कर रहे हैं। बड़ी संख्या में कनेक्शन धारी भी पेरेलल लाइन डालकर भारी उपकरणों का संचालन कर रहे हैं।
कर्मचारियों की लापरवाही लगातार अनदेखी ने इस समस्या को बेहद भयावह बना दिया है, लेकिन अब निगम अधिकारियों की सतर्कता से कर्मचारी भी मैदान में उतर आए हैं। पिछले माह जिले के दौरे पर आए विद्युत मंत्री ने भी स्पष्ट कर दिया कि चोरी नहीं रुकी तो निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन देना भी मुश्किल हो जाएगा। हालांकि राजाखेड़ा क्षेत्र में नवनियुक्त सहायक अभियन्ता आनंद तिवारी ने ततैया तंत्र खड़ा कर तेज अभियान आरम्भ कर सुधार को कदम उठाया।
गली-गली में हो रही जांच
ततैया तंत्र की टीमें प्रात: से ही निकल कर घर-घर जाकर जांच कर रही है। जहां वे बिना कनेक्शन निगम के तंत्र पर आंकड़ा डालने वालों को तो पकड़ ही रहे हैं। जो कनेक्शन धारी पेरेलल लाइन डालकर विद्युत चोरी करने वालों पर भी गाज गिरा रहे हैं। हालांकि अभी ग्रामीण क्षेत्रों में माजबूत कार्रवाई का अभाव दिखा है, लेकिन वहा कानून व्यवस्था के खतरे के मद्देनजर अधिकारी खुद दलों में बंटकर कार्रवाईयां कर रहे हैं।
मुफ्त का चंदन, घिस रघुनंदन
क्षेत्र के घरों में विदआउट स्टार एसी जो दिल्ली से डिस्पोजल से खरीदे गए हैं लगाए गए हैं। लगभग हर घर में उच्च क्षमता के हीटर्स पर खाना बनता है। मोटर बूस्टर 60 फीसदी घरो में, बड़ी संख्या में आटा पीसने की चक्कियां लगी हुई हैं। जहां बड़ी मात्रा में चोरी होती है। अभी ततैया तंत्र ऐसे उपभोक्ताओं पर ही निगाह गढाए हुए है। जिससे उनमें खलबली मची हुई है।
128 अनाधिकृत एसी धारकों पर किया जुर्माना
निगम की सख्ती और ततैया के डंक से शहरी क्षेत्र में मई जून की विद्युत बिलिंग में 25 फीसदी का उछाल आया गया है, जो निगम की एक बड़ी सफलता है। कनिष्ठ अभियंता शहर मयंक मिश्रा ने बताया कि ई अभियान में 128 अनाधिकृत एसी धारकों पर जुर्माना ठोका गया है। कुल 415 विद्युत चोरों को अब तक कार्रवाई की जद में लाया गया है, जबकि 300 पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस सब कवायद में 113 लाख की विजिलेंस की कार्रवाई अमल में लाई गई है।
निगम के समस्त कर्मचारी अब ईमानदार उपभोक्ताओं को संरक्षण देने और चोरी पर लगाम लगाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। हमें बड़ी सफलता मिल रही है। क्षेत्र को चोरी मुक्त करवाने के संकल्प पर काम कर रहे हैं।
–आनंद तिवारी, सहायक अभियन्ता विद्युत निगम, राजाखेड़ा
Hindi News / Dholpur / Rajasthan: बिजली चोरों को डंक मार रहा ‘ततैया तंत्र’, घर-घर जाकर जांच रही टीमें; अब तक 415 के खिलाफ कार्रवाई