आगरा रेल मंडल में बिना उचित कारण अलार्म चेन खींचने (एसीपी) वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। आगरा पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा मंडल में माह जनवरी से अप्रेल 2025 तक बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने वाले 821 लोंगो पर कार्रवाई करके 39330 रुपए जुर्माना वसूला गया।
धौलपुर•May 08, 2025 / 06:26 pm•
Naresh
Hindi News / Dholpur / बेवजह ट्रेन चेन खींचने पर 821 यात्रियों पर कार्रवाई