scriptबेवजह ट्रेन चेन खींचने पर 821 यात्रियों पर कार्रवाई | Action taken against 821 passengers for unnecessarily pulling the train chain | Patrika News
धौलपुर

बेवजह ट्रेन चेन खींचने पर 821 यात्रियों पर कार्रवाई

आगरा रेल मंडल में बिना उचित कारण अलार्म चेन खींचने (एसीपी) वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। आगरा पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा मंडल में माह जनवरी से अप्रेल 2025 तक बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने वाले 821 लोंगो पर कार्रवाई करके 39330 रुपए जुर्माना वसूला गया।

धौलपुरMay 08, 2025 / 06:26 pm

Naresh

बेवजह ट्रेन चेन खींचने पर 821 यात्रियों पर कार्रवाई Action taken against 821 passengers for unnecessarily pulling the train chain
– धौलपुर में तीन माह में 25 जनों से वसूला जुर्माना                                    

धौलपुर. आगरा रेल मंडल में बिना उचित कारण अलार्म चेन खींचने (एसीपी) वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। आगरा पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा मंडल में माह जनवरी से अप्रेल 2025 तक बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने वाले 821 लोंगो पर कार्रवाई करके 39330 रुपए जुर्माना वसूला गया।

संबंधित खबरें

आगरा मण्डल सभी रेल उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है। इन्ही प्रयासों के क्रम में आगरा मण्डल के वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल ने बिना कारण अलार्म चेन खीचने वालों के विरुद्ध निरंतर सघन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे है। जिसमे जनवरी से अप्रेल 2025 तक आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर 271, आगरा किला स्टेशन पर 26, मथुरा जंक्शन पर 438 व धौलपुर स्टेशन पर 25 यात्रियों पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया।

Hindi News / Dholpur / बेवजह ट्रेन चेन खींचने पर 821 यात्रियों पर कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो