scriptCG News: आम के साथ विदेशी फलों की बढ़ी डिमांड, कीमत बढ़ने के बाद भी खरीद रहे लोग | Demand for foreign fruits along with mango has increased | Patrika News
धमतरी

CG News: आम के साथ विदेशी फलों की बढ़ी डिमांड, कीमत बढ़ने के बाद भी खरीद रहे लोग

CG News: गर्मी के सीजन में इसकी डिमांड बढ़ जाती है। यही कारण है कि पर्याप्त मात्रा में आवक होने के बाद भी इसकी कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।

धमतरीApr 28, 2025 / 05:38 pm

Love Sonkar

CG News: आम के साथ विदेशी फलों की बढ़ी डिमांड, कीमत बढ़ने के बाद भी खरीद रहे लोग
CG News: गर्मी का सीजन शुरू होते ही शहर में देशी और विदेशी फलों की डिमांड अचानक बढ़ गई है। आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अन्य देश से फलों की पर्याप्त मात्रा में आवक होने के बाद विदेशी फलों की कीमत में 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके बाद भी ग्राहक इसे हाथों-हाथ खरीद रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Weather Alert: लू से बचने का देसी तरीका, बेल का शरबत व आम पना पियो, प्याज रखो

शहर में पिछले कुछ सालों में विदेशी फलों का सेवन करने वाले लोगों की संया में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोत्तरी हुई है। गर्मी के सीजन में इसकी डिमांड बढ़ जाती है। यही कारण है कि पर्याप्त मात्रा में आवक होने के बाद भी इसकी कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। फल व्यापारी संजय सोनकर, विक्की आहुजा ने बताया कि गर्मी सीजन में देशी खरबूज, पपीता, कलिंदर की मांग हर साल रहती है, लेकिन पिछले कुछ सालों से विदेशी फल भी धमतरीवासियों की पहली पसंद बनी हुई है। उन्होंने बताया कि कलकत्ता की चीकू और लीची की डिमांड ज्यादा है। यह 90 रूपए से 170 रूपए किलो में बिक रहा है। इसी तरह देशी अमरूद, सेब और आम को भी ग्राहक खरीद रहे हैं। इसके अलावा विदेशी फलों की मांग ग्राहक कर रहे हैं।
प्रतिदिन 200 नारियल की हो रही खपत

नारियल पानी में जरूरी पोषक तत्व पाया जाता है। यही कारण है कि नारियल पानी की मांग बढ़ गई है। एक नारियल 70 रूपए में बिक रहा है। प्रतिदिन 2 सौ नग नारियल की खपत हो रही है। नागरिक निक्की वाधवानी, पारूल शर्मा, प्रणय तिवारी का कहना है कि गर्मी शुरू होन के साथ ही वे गन्ना रस की जगह नारियल पानी का सेवन कर रहे हैं। इससे शरीर में जरूरी पोषक तत्वों की भरपाई हो जाता है।

Hindi News / Dhamtari / CG News: आम के साथ विदेशी फलों की बढ़ी डिमांड, कीमत बढ़ने के बाद भी खरीद रहे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो