scriptCG Job: महिलाओं के लिए नौकरी, 10 आंगनबाड़ी केन्द्रों में होगी भर्ती, नोटिफिकेशन जारी | CG Job: Job openings for women, recruitment to be done in 10 Anganwadi centres | Patrika News
धमतरी

CG Job: महिलाओं के लिए नौकरी, 10 आंगनबाड़ी केन्द्रों में होगी भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

CG Job: 8वीं पास महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर है। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला में एक साथ 10 आंगनबाड़ी केन्द्रों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जानिए क्या डिटेज्स

धमतरीApr 26, 2025 / 02:30 pm

चंदू निर्मलकर

Anganwadi Recruitment , Anganwadi Recruitmen, CG JOb, CG govt job
CG Job: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कामकाजी महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। धमतरी में एक साथ 10 आंगनबाड़ी केन्द्रों में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। खाली पदों पर भर्ती के लिए विभागीय आदेश जारी होने के बाद नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है। ऐसे में योग्य एंव इच्छुक अभ्यार्थी तय समय से पहले आवेदन जमा कर नौकरी पा सकते हैं।

CG Job: कब तक कर सकते हैं आवेदन..

एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी के तहत 10 आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती की जानी है। इसके लिए एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय नगरी में आगामी दो मई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय नगरी में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से भेजा जा सकता है।
यह भी पढ़ें

CG Job: स्वास्थ विभाग में होगी भर्ती, 38 पदों के लिए सूची जारी

8वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी सहायिका का पद पूरी तरह से मानसेवी तथा अशासकीय पद है और शासन द्वारा निर्धारित मानदेय प्रतिमाह दिया जाएगा। इसके लिए 18 से 44 साल तक की आयु कीए कम से कम आठवीं पास शैक्षणिक योग्यताधारी और उसी गांव की निवासी आवेदन कर सकती है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए एकीकृत बाल विकास कार्यालय, नगरी से सम्पर्क कर नियुक्ति नियमावली का अवलोकन किया जा सकता है।

Hindi News / Dhamtari / CG Job: महिलाओं के लिए नौकरी, 10 आंगनबाड़ी केन्द्रों में होगी भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

ट्रेंडिंग वीडियो