scriptइंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध नदी में गिरी कार, दो की मौत | mp news Car falls into Kali Sindh river on Indore-Betul highway two dead | Patrika News
देवास

इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध नदी में गिरी कार, दो की मौत

mp news: पुल पार करते वक्त अचानक अनियंत्रित हुई कार और नदी में जा गिरी, कार में चार लोग सवार थे जिनमें से 2 की मौत हो गई जबकि 2 लोगों को बचा लिया गया…।

देवासJul 13, 2025 / 08:57 pm

Shailendra Sharma

dewas

कालीसिंध नदी में गिरी कार, दो लोगों की मौत। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के देवास जिले में इंदौर-बैतूल हाईवे पर मोखापीपल्या के समीप कालीसिंध के पुल से रविवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य को ग्रामीणों ने बचा लिया। नदी में पानी ज्यादा होने के कारण कार पूरी तरह से नदी में डूब गई थी वो तो वक्त पर ग्रामीण मदद के लिए पहुंच गए और दो लोगों की जान बचा ली।

हरदा से इंदौर की तरफ आ रही थी कार


जानकारी के अनुसार, कार पीबी-70 जी-2498 में चार लोग सवार थे जो रविवार को हरदा से इंदौर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब 10.30 बजे कालीसिंध नदी का पुल पार करते समय अचानक कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। नदी में पानी ज्यादा होने से कार पूरी तरह डूब गई। हादसा देख तत्काल ग्रामीण सूरजसिंह गेहलोद, अर्जुन गेहलोद, राजपाल गेहलोद, अर्जुन बनेसिंह गेहलोद, बाकिल दुबे, विजय गेहलोद, राजेंद गेहलोद, राहुल जाट आदि तत्काल नदी में कूदे और कार में सवार दो लोगों को निकाला। वहीं इस दौरान आगे बैठे दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर कमलापुर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कार को किनारे पर लाया गया और दोनों मृतकों के शवों को निकाला गया।
dewas news

मदुराई के रहने वाले हैं कार सवार


हादसे में आनंदराज पिता सीगारामन 40 वर्ष इंदौर, ओपी पिता अकरीराम इंदौर की मौत हो गई है। वहीं इलयाराजा पिता खरपततेवर, उच्चातेवर पिता अममांगर निवासी जयपुर घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शवों को बागली अस्पताल पहुंचाया। घायलों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि चारों तमिलनाडु के मदुराई के रहने वाले हैं और वहीं से इंदौर आ रहे थे। सभी अलग-अलग शहरों में डोसा बनाने का काम करते हैं। मृतक आनंद का इंदौर के 56 दुकान क्षेत्र में डोसा सेंटर है।

Hindi News / Dewas / इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध नदी में गिरी कार, दो की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो