हरदा से इंदौर की तरफ आ रही थी कार
जानकारी के अनुसार, कार पीबी-70 जी-2498 में चार लोग सवार थे जो रविवार को हरदा से इंदौर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब 10.30 बजे कालीसिंध नदी का पुल पार करते समय अचानक कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। नदी में पानी ज्यादा होने से कार पूरी तरह डूब गई। हादसा देख तत्काल ग्रामीण सूरजसिंह गेहलोद, अर्जुन गेहलोद, राजपाल गेहलोद, अर्जुन बनेसिंह गेहलोद, बाकिल दुबे, विजय गेहलोद, राजेंद गेहलोद, राहुल जाट आदि तत्काल नदी में कूदे और कार में सवार दो लोगों को निकाला। वहीं इस दौरान आगे बैठे दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर कमलापुर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कार को किनारे पर लाया गया और दोनों मृतकों के शवों को निकाला गया।

मदुराई के रहने वाले हैं कार सवार
हादसे में आनंदराज पिता सीगारामन 40 वर्ष इंदौर, ओपी पिता अकरीराम इंदौर की मौत हो गई है। वहीं इलयाराजा पिता खरपततेवर, उच्चातेवर पिता अममांगर निवासी जयपुर घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शवों को बागली अस्पताल पहुंचाया। घायलों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि चारों तमिलनाडु के मदुराई के रहने वाले हैं और वहीं से इंदौर आ रहे थे। सभी अलग-अलग शहरों में डोसा बनाने का काम करते हैं। मृतक आनंद का इंदौर के 56 दुकान क्षेत्र में डोसा सेंटर है।