scriptशिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई! 87 स्कूलों की मान्यता रद्द | mp news Major action by Education Department Recognition of 87 schools cancelled | Patrika News
देवास

शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई! 87 स्कूलों की मान्यता रद्द

MP News: मध्यप्रदेश के देवास जिले में शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए निजी स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है।

देवासJul 08, 2025 / 03:08 pm

Himanshu Singh

mp news

फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निजी स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। यह कार्रवाई उन स्कूलों के खिलाफ की गई है। जिन स्कूलों ने मान्यता प्राप्त करने के लिए फर्जी कागजातों लगाकर गलत जानकारियां दी।

पूरा मामला देवास जिले का बताया जा रहा है। इस साल 800 निजी स्कूलों ने मान्यता/नवीनीकरण के लिए आवेदन किया था। जब जांच हुई तो सामने आया कि स्कूलों में अयोग्य शिक्षक स्कूल में कार्यरत थे। वहां पर मूलभूत सविधाएं उपलब्ध नहीं थी। स्कूलों ने पुराने फोटो और भ्रमित दस्तावेज लगाकर मान्यता प्राप्त करने की कोशिश की। जिसके बाद कलेक्टर ऋतुराज सिंह के इशारे पर डीपीसी अजय कुमार मिश्रा के द्वारा जांच कराई गई। तो जांच में सामने आया कि 87 स्कूल अयोग्य दिखे। जिसके चलते 87 स्कूलों की मान्यता को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया।


बच्चों को शासकीय विद्यालय में किया जाएगा शिफ्ट


इन स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चों की पढ़ाई में कोई प्रभाव न पड़े। इसके लिए शिक्षा विभाग ने उन्हें पास के ही शासकीय स्कूल में स्थानांतरित करने का फैसला लिया है। स्कूलों की लिस्ट बनकर तैयार कर ली गई है। इधर, डीपीसी के द्वारा स्पष्ट किया गया है कि कोई भी स्कूल मान्यता रद्द होने के बावजूद संचालन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Dewas / शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई! 87 स्कूलों की मान्यता रद्द

ट्रेंडिंग वीडियो