बच्चों को शासकीय विद्यालय में किया जाएगा शिफ्ट
इन स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चों की पढ़ाई में कोई प्रभाव न पड़े। इसके लिए शिक्षा विभाग ने उन्हें पास के ही शासकीय स्कूल में स्थानांतरित करने का फैसला लिया है। स्कूलों की लिस्ट बनकर तैयार कर ली गई है। इधर, डीपीसी के द्वारा स्पष्ट किया गया है कि कोई भी स्कूल मान्यता रद्द होने के बावजूद संचालन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।