scriptभिखारी को टक्कर मारकर आधा किमी घसीटता ले गया मैजिक चालक, खौफनाक मंजर CCTV में कैद | dewas road accident magic driver hit beggar and drag half kilometer horrifying scene captured in CCTV | Patrika News
देवास

भिखारी को टक्कर मारकर आधा किमी घसीटता ले गया मैजिक चालक, खौफनाक मंजर CCTV में कैद

Road Accident : एबी रोड पर चामुंडा कॉम्प्लेक्स के पास एक तेज रफ्तार इंदौर की तरफ से आ रहे मैजिक वाहन के ड्राइवर ने बीच सड़क से जा रहे एक भिखारी को टक्कर मारकर करीब आधा किलोमीटर दूर तक ले गया।

देवासJul 10, 2025 / 04:01 pm

Faiz

Road Accident

भिखारी को टक्कर मारकर आधा किमी घसीटता ले गया मैजिक चालक (photo Source- CCTV Screenshot)

Road Accident : मध्य प्रदेश के देवास में गुरुवार को रफ्तार के कहर के चलते सड़क हादसे में एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, हादसे में जान गवाने वाला शख्स भीक मांगकर अपनी आजीविका चलाता था। एबी रोड पर चामुंडा कॉम्प्लेक्स के पास एक तेज रफ्तार इंदौर की तरफ से आ रहे मैजिक वाहन के ड्राइवर ने बीच सड़क से जा रहे एक भिखारी को टक्कर मारी और उसे घसीटते हुए करीब आधा किलोमीटर दूर तक ले गया। पीछे आ रहे राहगीरों ने ड्राइवर का पीछा भी किया, लेकिन वो पकड़ाया नहीं जा सका।
प्रत्यक्षदर्शी रजनीश पोरवाल ने बताया टक्कर मारने के बाद ड्राइवर वाहन को लेकर आनंद बाग की ओर घुस गया था, रास्ते में जब भिखारी एक ओर वाहन से हटकर गिरा तो आनंदबाग से होते हुए वाहन ड्राइवर दूसरे रास्ते से एबी रोड पर आ गया। जब भिखारी वाहन से अलग हुआ तब तक वो जिंदा था, इसके बाद कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। उधर क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर ड्राइवर वाहन लेकर भगाते हुए नअर आया है।

यातायात व्यवस्था होती जा रही बदहाल

स्थानीय लोगों की मानें तो शहर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह से बदहाल अवस्था में जाती जा रही है। एबी रोड के आधा दर्जन से अधिक चौराहों पर मनमाने तरीके से वाहन निकाले जा रहे हैं। गति पर कोई अंकुश नहीं है। कुछ चौराहों जैसे उज्जैन रोड चौराहा, सिविल लाइन चौराहा, स्टेशन रोड चौराह, जिला अस्पताल चौराहा आदि पर यातायात सिग्नल तो लगे हैं, पर चालक उनका पालन करना तक ठीक नहीं समझ रहे। वहीं, शहर के व्यसस्तम सिविल लाइन चौराहे का यातायात सिग्नल कई दिनों से बंद पड़ा है।

Hindi News / Dewas / भिखारी को टक्कर मारकर आधा किमी घसीटता ले गया मैजिक चालक, खौफनाक मंजर CCTV में कैद

ट्रेंडिंग वीडियो