प्रत्यक्षदर्शी रजनीश पोरवाल ने बताया टक्कर मारने के बाद ड्राइवर वाहन को लेकर आनंद बाग की ओर घुस गया था, रास्ते में जब भिखारी एक ओर वाहन से हटकर गिरा तो आनंदबाग से होते हुए वाहन ड्राइवर दूसरे रास्ते से एबी रोड पर आ गया। जब भिखारी वाहन से अलग हुआ तब तक वो जिंदा था, इसके बाद कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। उधर क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर ड्राइवर वाहन लेकर भगाते हुए नअर आया है।
यातायात व्यवस्था होती जा रही बदहाल
स्थानीय लोगों की मानें तो शहर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह से बदहाल अवस्था में जाती जा रही है। एबी रोड के आधा दर्जन से अधिक चौराहों पर मनमाने तरीके से वाहन निकाले जा रहे हैं। गति पर कोई अंकुश नहीं है। कुछ चौराहों जैसे उज्जैन रोड चौराहा, सिविल लाइन चौराहा, स्टेशन रोड चौराह, जिला अस्पताल चौराहा आदि पर यातायात सिग्नल तो लगे हैं, पर चालक उनका पालन करना तक ठीक नहीं समझ रहे। वहीं, शहर के व्यसस्तम सिविल लाइन चौराहे का यातायात सिग्नल कई दिनों से बंद पड़ा है।