scriptधराली आपदा पर एक्‍शन मोड में मुख्यमंत्री धामी, बोले- हर नागरिक की जान हमारे लिए कीमती | Chief Minister Dhami is in action mode on Dharali disaster, said- every citizen's life is precious to us | Patrika News
देहरादून

धराली आपदा पर एक्‍शन मोड में मुख्यमंत्री धामी, बोले- हर नागरिक की जान हमारे लिए कीमती

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तराकाशी में बादल फटने की घटने के बाद प्रभावित इलाके का हवाई निरीक्षण किया। उन्होंने इसका वीडियो भी अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर साझा किया है, जिसमें वो हेलीकॉप्टर पर सवार होकर पूरी स्थिति का जायजा लेते हुए नजर आ रहे हैं।

देहरादूनAug 06, 2025 / 11:51 am

Aman Pandey

Uttarkashi cloudburst 2025, Pushkar Singh Dhami aerial survey, Uttarakhand disaster news, Dhami helicopter video, PM Modi calls Uttarakhand CM, Uttarkashi rescue operation, Uttarakhand cloudburst damage, SDRF NDRF Uttarakhand, Harsil Dharaali cloudburst, cloudburst in Uttarakhand, disaster relief Uttarakhand, Indian Army rescue Uttarkashi, Uttarakhand breaking news, Pushkar Dhami Twitter update, Uttarakhand emergency response, cloudburst victims rescue, Uttarkashi flood news, PM Modi Uttarakhand support, Uttarakhand natural disaster August 2025
हवाई सर्वेक्षण के बारे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर जानकारी दे दी थी। अपने पोस्ट में उन्होंने कहा था कि उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र के निरीक्षण के लिए रवाना हो रहा हूं। राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। प्रभावितों को शीघ्र एवं समुचित सहायता पहुंचाने हेतु हम पूर्ण सतर्कता एवं तत्परता के साथ कार्यरत हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने राहत और बचाव कार्यों की ली जानकारी

वहीं, इस हादसे के संबंध में प्रधानमंत्री मोदी ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की थी। इस बारे में मुख्यमंत्री ने खुद अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर जानकारी दी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह फ़ोन पर धराली में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्हें रात भर चले बचाव कार्यों, घटनास्थल से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रेस्क्यू करने एवं ज़रूरी सेवाओं और संसाधनों की उपलब्धता के बारे में अवगत कराया। प्रधानमंत्री द्वारा हर संभव सहायता प्रदान किए जाने हेतु सहृदय आभार! रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम से लगातार संपर्क में हूँ। घटनास्थल के निरीक्षण हेतु स्वयं भी धराली के लिए निकल रहा हूं।
साथ ही, मुख्यमंत्री ने इस हादसे को लेकर मंगलवार को अधिकारियों संग बैठक भी की थी और उन्हें आश्वस्त किया था कि हमारी सरकार उत्तराखंड के हर नागरिक के साथ इस मुश्किल घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

ग्राउंड जीरो पर तेजी से हो रहे राहत कार्य

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में बताया था कि हमारे लिए हर व्यक्ति की जान कीमती है, ग्राउंड जीरो पर तेजी से राहत कार्य किए जा रहे हैं। अब तक 80 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। राहत एवं बचाव कार्यों के त्वरित सम्पादन के लिए शासन स्तर पर तीन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वायु सेना से भी मदद मांगी गई है। मैं स्वयं भी आपदा स्थल का निरीक्षण करूंगा। आपदा की इस घड़ी में पूरा देश पीड़ितों के साथ खड़ा है।

बादल फटने की घटना से भारी तबाही

बता दें कि उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में पांच अगस्त को बादल फटने की घटना से भारी तबाही मची है। इस घटना के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौके पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। जानकारी के अनुसार, हर्षिल के पास स्थित धराली इलाके में मंगलवार सुबह बादल फट गया था। इस घटना में एक गांव बह गया और कई निवासी कथित तौर पर लापता हो गए। अचानक जल स्तर बढ़ने के बाद स्थानीय बाजार क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नुकसान की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस, अग्निशमन विभाग, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), और भारतीय सेना ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी।

Hindi News / Dehradun / धराली आपदा पर एक्‍शन मोड में मुख्यमंत्री धामी, बोले- हर नागरिक की जान हमारे लिए कीमती

ट्रेंडिंग वीडियो