अलग-अलग वाहनों पर टोल शुल्क निर्धारित
हल्के निजी वाहन- ₹150 मिनी बस / छोटे व्यवसायिक वाहन- ₹300 बड़ी बसें और ट्रक- ₹500 भारी वाहन (कंटेनर / ट्रेलर)- ₹800 तक 67 KM लंबा एक्सप्रेस-वे शुरू
2 जुलाई से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को जयपुर से जोड़ने के लिए बनाए गए चार लेन के 67 किलोमीटर लंबे जयपुर-बांदीकुई लिंक एक्सप्रेस शुरू कर दिया गया। एक्सप्रेस वे पर कार 120 किमी और बड़े वाहन 80 किमी की रफ्तार से दौड़ते नजर आए।
45 मिनट समय बच रहा
जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे शुरू होने से जयपुर-दौसा मार्ग पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिल गई है। जयपुर से दिल्ली के बीच यात्रा के दौरान 45 मिनट का समय बच रहा है। अब दिल्ली और जयपुर के बीच यात्रा का समय 3 घंटे 45 मिनट से घटकर मात्र 3 घंटे में पूरी हो जाती है।