scriptएमपी में विस्फोटक सामग्री के साथ 3 कुख्यात गिरफ्तार, इस शहर का माहौल बिगाड़ने की आशंका | 3 notorious criminals arrest with explosive material in MP fear of spoiling damoh atmosphere | Patrika News
दमोह

एमपी में विस्फोटक सामग्री के साथ 3 कुख्यात गिरफ्तार, इस शहर का माहौल बिगाड़ने की आशंका

Criminals Arrest With Explosive : शहर में दहशत फैलाने और माहौल बिगाड़ने की नीयत से संभवत विस्फोटक सामग्री यहां लाई गई थी। फिलहाल, तीनों आरोपियों को जेल पहुंचा दिया गया है।

दमोहMay 18, 2025 / 12:58 pm

Faiz

Criminals Arrest With Explosive
Criminals Arrest With Explosive : मध्य प्रदेश की दमोह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विस्फोटक सामग्री के साथ 3 कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि शहर में दहशत फैलाने और माहौल बिगाड़ने के लिए ये विस्फोटक सामग्री यहां लगाई गई थी। फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया है।
दमोह सिटी कोतवाली इलाके की कसाई मंडी के पास मौजूद चमड़ा फैक्ट्री के मैदान में तीन युवकों को विस्फोटक सामग्री हथगोलों के साथ गिरफ्तार किया गया है। सिटी कोतवाली टीआई मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि तीन युवक यहां पर मौजूद हैं। कोतवाली पुलिस ने एहतियात रखते हुए उनकी चेकिंग की तो उनके पास से 3 हथगोले बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- एमपी में तितली पार्क बनकर तैयार, जंगल के बीच हट, टेंट के साथ लें बोटिंग का आनंद, ऐसे करें बुकिंग

तीनों बदमाशों को पहुंचाया गया जेल

आरोपियों की पहचान कैलाश ठाकुर, अरबाज खान और मोनू रैकवार के रूप में हुई है। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की माने तो तीनों पहले से ही अपराधिक प्रवत्तियों में लिप्त रहते हैं। संभावना जताई जा रही है कि शहर में अशांति फैलाने का खतरा हो सकता था। फिलहाल, पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों को जेल पहुंचा दिया गया है।

Hindi News / Damoh / एमपी में विस्फोटक सामग्री के साथ 3 कुख्यात गिरफ्तार, इस शहर का माहौल बिगाड़ने की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो