मामले में जब अस्पताल प्रबंधक डॉ. सुरेंद्र विक्रम सिंह से बात की तो पहले उनका कहना था कि डेढ़ साल पहले सेंट्रलाइज्ड आरओ सिस्टम चालू करा दिया है। पर जब उनसे पूछा कि फिर क्यों वॉटर कूलर लगे हुए हैं, तब वे इसका जवाब नहीं दे पाए। हालांकि बाद में उन्होंने मामले की जांच कराने की बात कही है।
-२ लाख लीटर पानी प्रतिदिन जरूरी।
-१५ हजार लीटर पानी पीने के लिए प्रतिदिन चाहिए।
-मरीज व अटैंडर मिलाकर प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा को होती है पीने के पानी की आवश्यकता।
-हर वार्ड में अटैंडर पानी की बॉटले रखते हैँ साथ में।