शासन ने एक करोड़ रुपए की राशि नगर पालिका को मंजूर कर दी है। बेलाताल पार्क का काम नगर पालिका ही कराएगी। चंूंकि पीआइसी न होने से टेंडर नहीं हो पा रहे हैं। इसके लिए शासन को पत्र लिखा है।
सुधीर कुमार कोचर, कलेक्टर दमोह
-शासन ने एक करोड़ रुपए नपा को किए मंजूर, पर पीआइसी न होने से उलझा मामला
दमोह•May 18, 2025 / 11:27 am•
आकाश तिवारी
Hindi News / News Bulletin / बच्चों के लिए इस गर्मी भी नहीं मिला बेलाताल पार्क, टेंडर न होने से शेष काम अटके