मोतीनगर चौराहा के पास तेज रफ्तार ऑटो हुआ दुर्घटनाग्रस्त
रात करीब 8.30 बजे ऑटो लेहदरा नाका की ओर से तेज रफ्तार आ रहा था, इसी दौरान वह पेट्रोल पंप के सामने अनियंत्रित होकर पलट गया।
मोतीनगर चौराहा के पास पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो में दो महिलाएं सहित 3 यात्री सवार थे, गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं हैं। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात करीब 8.30 बजे ऑटो लेहदरा नाका की ओर से तेज रफ्तार आ रहा था, इसी दौरान वह पेट्रोल पंप के सामने अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ऑटो में बैठे लोगों को बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो चालक नशे में था।
Hindi News / Sagar / मोतीनगर चौराहा के पास तेज रफ्तार ऑटो हुआ दुर्घटनाग्रस्त