scriptमहाकाल थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी का हार्ट अटैक से निधन | mp news Policeman posted at Mahakal police station dies of heart attack | Patrika News
उज्जैन

महाकाल थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी का हार्ट अटैक से निधन

MP News: उज्जैन के महाकाल थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल का हार्ट अटैक से निधन हो गया है।

उज्जैनMay 17, 2025 / 04:45 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन से बड़ी खबर सामने आई है। जहां महाकाल थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल का हार्ट अटैक से निधन हो गया। पुलिसकर्मी के निधन से महकमे में शोक की लहर है।
दरअसल, 49 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र सिंह रघुवंशी सुबह पुलिस लाइन में उनके घर पर ही थे। इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, आरक्षक देवेंद्र रघुवंशी महाकाल थाने में पिछले 28 वर्षों से सेवाएं दे रहे थे।
जब घटना की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो वह मौके पर पहुंच गए और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी ने परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

Hindi News / Ujjain / महाकाल थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी का हार्ट अटैक से निधन

ट्रेंडिंग वीडियो