दरअसल, 49 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र सिंह रघुवंशी सुबह पुलिस लाइन में उनके घर पर ही थे। इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, आरक्षक देवेंद्र रघुवंशी महाकाल थाने में पिछले 28 वर्षों से सेवाएं दे रहे थे।
जब घटना की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो वह मौके पर पहुंच गए और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी ने परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।