scriptशाई होप का तूफानी शतक गया बेकार, ऑस्‍ट्रेलिया ने लगातार 3 मैच जीतकर सीरीज पर किया कब्‍जा | West Indies vs Australia 3rd T20i Highlights Shai Hope Century Tim David Fastest T20i Century for australia | Patrika News
क्रिकेट

शाई होप का तूफानी शतक गया बेकार, ऑस्‍ट्रेलिया ने लगातार 3 मैच जीतकर सीरीज पर किया कब्‍जा

WI vs AUS 3rd T20i Highlights: वेस्टइंडीज के कप्‍तान शाई होप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में शानदार शतक जड़ा, लेकिन टिम डेविड की तूफानी शतकीय पारी के सामने उनका सेंचुरी बेकार चली गई और मेहमान टीम ने छह विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर कब्जा जमा लिया।

भारतJul 26, 2025 / 11:12 am

lokesh verma

WI vs AUS 3rd T20i Highlights

WI vs AUS 3rd T20i Highlights: मैच से पहले टॉस के दौरान वेस्‍टइंडीज और ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान। (फोटो सोर्स: IANS)

WI vs AUS 3rd T20i Highlights: वेस्‍टइंडीज और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच T20i मैचों की सीरीज के पहले तीन मुकाबले जीतकर मेहमान कंगारू टीम ने सीरीज पर 3-0 से कब्‍जा जमा लिया है। मेहमान टीम ने सेंट किट्स में खेले गए मैच में मेजबान देश को छह विकेट से मात दी। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले भी अपने नाम कर चुका है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने शाई होप के शतक के दम पर चार विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने टिम डेविड के तूफानी शतक की बदौलत 23 गेंद शेष रहते चार विकेट खोकर 215 रन बनाते हुए आसान जीत दर्ज की।

कप्तान शाई होप का शतक गया बेकार

वेस्‍टंडीज को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। ब्रैंडन किंग और कप्तान शाई होप के बीच पहले विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी हुई। ब्रैंडन किंग 36 गेंदों में छह छक्कों और तीन चौकों की मदद से 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि दूसरे छोर से कप्तान ने मोर्चा संभाले रखा उन्‍होंने 57 गेंदों का सामना करते हुए छह छक्के और आठ चौकों की मदद से नाबाद 102 रन बनाए। ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस, एडम जांपा और मिचेल ओवन ने एक-एक विकेट हासिल किया।

16.1 ओवर में ऑस्‍ट्रेलिया ने दर्ज की जीत

वेस्‍टइंडीज के 215 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर महज 16.1 ओवर में शानदार जीत दर्ज की। जबकि मेजबान टीम 87 के स्कोर तक ग्लेन मैक्सवेल (20), जोश इंग्लिस (15), मिचेल मार्श (22) और कैमरून ग्रीन (11) के विकेट खो चुकी थी। इसके बाद टिम डेविड और मिचेल मार्श के बीच पांचवें विकेट के लिए 128 रन की पार्टनरशिप ने टीम को आसान जीत दिला दी।

Hindi News / Sports / Cricket News / शाई होप का तूफानी शतक गया बेकार, ऑस्‍ट्रेलिया ने लगातार 3 मैच जीतकर सीरीज पर किया कब्‍जा

ट्रेंडिंग वीडियो