सबसे पहले हटी थी ये प्रायोजक कंपनी
बता दें कि मंगलवार को सबसे पहले WCL के मुख्य प्रायोजकों में से एक ‘इजीमायट्रिप’ ने भारत-पाकिस्तान के बीच डब्ल्यूसीएल में खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच से नाम वापस ले लिया था। कंपनी ने अपनी इस नीति को दोहराया है कि वह पाकिस्तान से जुड़े किसी भी मैच में हिस्सा नहीं लेती। ट्रैवल-टेक कंपनी के सह-संस्थापक निशांत पिट्टी ने ‘एक्स’ पोस्ट पर लिखा कि हम टीम इंडिया चैंपियंस की वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में शानदार प्रदर्शन के लिए सराहना करते हैं। आपने देश को गौरवान्वित किया है।
इंडिया चैंपियंस के हटने के बाद लीग ने पाकिस्तान को दिया वॉकओवर
इसके बाद शाम होते-होते इंडिया चैंपियंस ने भी पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने से इनकार कर दिया। फिर देर रात डब्ल्यूसीएल की ओर आधिकारिक बयान जारी करते हुए भारत के हटने की पुष्टि के साथ पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने की घोषणा कर दी गई।
भारत-पाकिस्तान लीग चरण का मैच भी किया गया था रद्द
बता दें कि इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों और एक प्रमुख टूर्नामेंट प्रायोजक के कड़े विरोध के बाद भारत-पाकिस्तान की टीमों के बीच लीग चरण का मुकाबला आधिकारिक तौर पर रद्द कर दिया गया था।