इस शतक के साथ शुभमन गिल ने बतौर कप्तान अपने नाम एक और उपलब्धि भी हासिल कर ली है। दरअसल, वह भारत के लिए पहले दो टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय कप्तान बन गए हैं। शुभमन गिल ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले मैच की पहली पारी में 147 और दूसरी पारी में 8 रन बनाया था, जबकि एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक (नाबाद 114 रन) ठोका। शुभमन गिल से पहले बतौर कप्तान पहले दो टेस्ट मैच में शतक लगाने का कारनामा विजय हजारे, सुनील गावस्कर और विराट कोहली कर चुके हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ विजय हजारे ने जहां 1951 में पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में नाबाद 164 रन, जबकि दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 155 और दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने 1976-78 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 116 और नाबाद 35 रन जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 205 और 73 रन की पारी खेली थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने 2014-15 में पहले टेस्ट मैच में 115 और 141 जबकि दूसरे टेस्ट मैच में 147 और नाबाद 46 रन की पारी खेली थी। इतना ही नहीं शुभमन गिल, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के बाद एजबेस्टन में शतक बनाने वाले पांचवें भारतीय भी हैं।