मुशीर का इंग्लैंड में मचाया धमाल
घरेलू क्रिकेट में अपने भाई सरफराज खान की तरह ही धमाल मचाने वाले मुशीर खान ने अपनी डबल पावर का लोहा मनवाया है। मुंबई की अंडर-23 टीम के लिए मुशीर ने शानदार शतकीय पारी खेली है। उन्होंने 123 रन बनाए। मुशीर के शतक के दम पर ही एमसीए की टीम ने पहली पारी में 448 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे।
दूसरे विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी
मुशीर के अलावा मनन भट ने भी शतक लगाया। वहीं, अगंकृष रघुवंशी बल्ले से कुछ खास नहीं सके। अंगकृष ने 25 रन बनाए। मुशीर ने दूसरे विकेट के लिए प्रज्ञनेश साथ 129 रनों की साझेदारी की। प्रज्ञनेश ने महज 66 गेंदों पर 76 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। महज 31 रन देकर चटकाए 6 विकेट
मुशीर ने बल्ले से कोहराम मचाने के बाद अपनी फिरकी का जादू दिखाया। मुशीर ने घातक गेंदबाजी करते हुए नॉटिंघमशर के 6 बल्लेबाजों को अकेले ही पवेलियन पहुंचाया। उन्होंने महज 31 रन खर्चते हुए 6 विकेट अपने नाम किए। मुशीर की खतरनाक गेंदबाजी के चलते नॉटिंघमशर की पूरी टीम सिर्फ 201 रनों पर ढेर हो गई। पहली पारी के आधार पर मुंबई ने 247 रन की बढ़त हासिल की।