scriptसरफराज खान के भाई मुशीर ने इंग्लैंड में काटा गदर, बल्ले से शतक तो गेंद से अकेले ही ढेर किए 6 बल्लेबाज | sarfaraz khan brother musheer khan took 6 wickets after smashed century in england | Patrika News
क्रिकेट

सरफराज खान के भाई मुशीर ने इंग्लैंड में काटा गदर, बल्ले से शतक तो गेंद से अकेले ही ढेर किए 6 बल्लेबाज

Sarfaraz Khan brother Musheer Khan: सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान इंग्लैंड में जबरदस्‍त प्रदर्शन किया है। मुंबई इमर्जिंग के लिए खेलते हुए उन्‍होंने पहली पारी में शतक जड़ने के बाद गेंद से आधी से ज्‍यादा विपक्षी बल्‍लेबाजों को पवेलियन भेजते हुए कमाल कर दिया।

भारतJul 02, 2025 / 08:50 am

lokesh verma

Musheer Khan

Musheer Khan (Photo: IANS)

Sarfaraz Khan brother Musheer Khan: सरफराज खान के भाई मुशीर खान इंग्लैंड में कमाल हरफनमौला प्रदर्शन करते सभी का ध्‍यान अपनी ओर खींचा है। मुंबई इमर्जिंग के लिए उन्‍होंने नॉटिंघमशर की टीम के खिलाफ बल्‍ले से शानदार शतक जड़ा। उन्‍होंने जबरदस्‍त बल्‍लेबाजी करते हुए 127 गेंदों पर शतक जड़ा। इसके बाद गेंद से तो उन्‍होंने कोहराम ही मचा दिया। उनकी फिरकी के सामने नॉटिंघमशर के बल्‍लेबाज नतमस्‍तक नजर आए। मुशीर ने अकेले ही आधे से ज्‍यादा यानी 6 बल्‍लेबाजों को अपना शिकार बनाया। मुशीर जबरदस्‍त प्रदर्शन के दम पर मुंबई की टीम मैच में मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।

मुशीर का इंग्लैंड में मचाया धमाल

घरेलू क्रिकेट में अपने भाई सरफराज खान की तरह ही धमाल मचाने वाले मुशीर खान ने अपनी डबल पावर का लोहा मनवाया है। मुंबई की अंडर-23 टीम के लिए मुशीर ने शानदार शतकीय पारी खेली है। उन्होंने 123 रन बनाए। मुशीर के शतक के दम पर ही एमसीए की टीम ने पहली पारी में 448 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगे।

दूसरे विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी

मुशीर के अलावा मनन भट ने भी शतक लगाया। वहीं, अगंकृष रघुवंशी बल्ले से कुछ खास नहीं सके। अंगकृष ने 25 रन बनाए। मुशीर ने दूसरे विकेट के लिए प्रज्ञनेश साथ 129 रनों की साझेदारी की। प्रज्ञनेश ने महज 66 गेंदों पर 76 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
यह भी पढ़ें

संदिग्ध पैकेट मिलने से हड़कंप, कई इमारतों को कराया खाली, टीम इंडिया के बाहर निकलने पर प्रतिबंध

महज 31 रन देकर चटकाए 6 विकेट

मुशीर ने बल्ले से कोहराम मचाने के बाद अपनी फिरकी का जादू दिखाया। मुशीर ने घातक गेंदबाजी करते हुए नॉटिंघमशर के 6 बल्लेबाजों को अकेले ही पवेलियन पहुंचाया। उन्होंने महज 31 रन खर्चते हुए 6 विकेट अपने नाम किए। मुशीर की खतरनाक गेंदबाजी के चलते नॉटिंघमशर की पूरी टीम सिर्फ 201 रनों पर ढेर हो गई। पहली पारी के आधार पर मुंबई ने 247 रन की बढ़त हासिल की।

Hindi News / Sports / Cricket News / सरफराज खान के भाई मुशीर ने इंग्लैंड में काटा गदर, बल्ले से शतक तो गेंद से अकेले ही ढेर किए 6 बल्लेबाज

ट्रेंडिंग वीडियो