एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के चौथे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहले दिन 264 रन बना लिए थे और उनके 4 विकेट गिर गए थे। इस दौरान ऋषभ पंत रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे थे और BCCI के अपडेट के मुताबिक वह दोबारा बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। मुकाबले के पहले दिन बल्लेबाजी करते समय पंत के पैर का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया, जिससे भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। चौथे टेस्ट के पहले दिन आखिरी सत्र में क्रिस वोक्स की गेंद पंत के दाहिने पैर के अंगूठे पर लगी, जिसके बाद वह 37 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए।
ईशान की हो सकती है वापसी
रिपोर्ट्स की माने तो विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को पांचवें टेस्ट के लिए पंत के कवर के तौर पर शामिल किया जा सकता है। सीरीज का यह अंतिम मुकाबला लंदन के में खेला जाना है। ईशान किशन ने अब तक भारत के लिए दो टेस्ट ही खेला है। उन्होंने तीन पारियों में 1, 25 और 52 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच कैच भी लपके। वह जुलाई 2023 में आखिरी बार भारत के लिए टेस्ट खेले थे। भारतीय पारी के 68वें ओवर में पंत ने तेज गेंदबाज वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन पूरी तरह से चूक गए। गेंद उनके दाहिने पैर के अंदरूनी किनारे से टकराकर अंगूठे पर लगी।