कुमार संगकारा की बराबरी की
इंग्लैंड के 34 वर्षीय बल्लेबाज ने टेस्ट करियर का 38वां टेस्ट शतक ठोका। इसके साथ ही उन्होंने सर्वाधिक टेस्ट शतक के मामले में श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अब टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक के मामले में उनसे आगे सिर्फ तीन क्रिकेटर हैं- ये हैं गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ( 54 शतक), दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस ( 45 शतक) और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग (41 शतक)।
होम ग्राउंड पर जो रूट का 23वां शतक
इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने अपने होम ग्राउंड पर 23वां टेस्ट शतक ठोका। इसके साथ ही उन्होंने अपने-अपने घरेलू टेस्ट में रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस और महेला जयवर्धने से लगाए गए सर्वाधिक शतक की बराबरी कर ली। रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस और महेला जयवर्धने ने भी अपने-अपने होम ग्राउंड पर 23-23 शतक लगाए हैं।
स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ा
भारत के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में जो रूट ने स्टीव स्मिथ ने पीछे छोड़ दिया है। स्टीव स्मिथ ने जहां भारत के खिलाफ कुल 11 शतक लगाए हैं, वहीं मैनचेस्टर टेस्ट मैच में जो रूट ने मेहमानों के खिलाफ 12वां शतक लगाया।
टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर
जो रूट सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने यह कारनामा भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन किया। अब उनके नाम 13,379 रन (समाचार लिखे जाने तक) हो गए हैं। उन्होंने सर्वाधिक टेस्ट रन के मामले में जैक्स कैलिस, राहुल द्रविड़ और रिकी पोंटिंग को पीछ छोड़ा। टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर 15,921 रन के साथ टॉप पर हैं, जबकि जो रूट 13,379* रन दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं, वहीं इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 13,378 रन के साथ तीसरे, जैक्स कैलिस 13289 रन के साथ चौथे और भारत के राहुल द्रविड़ 13, 288 रन के साथ पांचवें नंबर पर हैं।