scriptऋषभ पंत के पास एमएस धोनी को पीछे छोड़ने का मौका, देखें दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर्स की लिस्ट | Rishabh Pant needs this many runs to leave MS Dhoni behind, see the list of the best wicketkeepers in the world | Patrika News
क्रिकेट

ऋषभ पंत के पास एमएस धोनी को पीछे छोड़ने का मौका, देखें दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर्स की लिस्ट

Most Test Runs By Wicket-Keepers: श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं तो एमएस धोनी ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

भारतAug 10, 2025 / 03:57 pm

Vivek Kumar Singh

Rishabh Pant came to bat in manchester test (Photo- IANS)

मैनचेस्टर टेस्ट में बल्लेबाजी के लिए जाते हुए ऋषभ पंत (Photo- IANS)

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर आलोचकों का मुंह बंद क दिया। उनके प्रदर्शन की खूब तारीफ हुई। पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा है कि ऋषभ पंत अगर टेस्ट मैच खेलना जारी रखते हैं, तो वह इस फॉर्मेट में एमएस धोनी के कुल रनों के आंकड़े को पीछे छोड़ देंगे। पंत इंग्लैंड के खिलाफ हाल में संपन्न टेस्ट सीरीज में इंजरी के बाद रिकवरी की राह पर हैं।

संबंधित खबरें

आकाश चोपड़ा ने रविवार को अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “टेस्ट मैचों और रनों की संख्या के मामले में एमएस धोनी शीर्ष पर हैं। उन्होंने 90 मैच में 144 पारियां खेली हैं, जिसमें 38.09 की औसत से 4,876 रन बनाए हैं। उनके नाम छह शतक हैं। पंत ने पिछले पांच सालों में छह शतक लगाए हैं और कुल 8 टेस्ट शतक लगाए हैं।”

पंत के पास धोनी को पछाड़ने का मौका

उन्होंने कहा, “अगर हम कुल मिलाकर देखें, तो ऋषभ पंत आठ शतक लगा चुके हैं और एमएस धोनी ने छह शतक लगाए थे। ऋषभ पंत पहले ही रनों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। वह एमएस धोनी से 1,400 रन पीछे हैं और लगभग आधे मैच खेल चुके हैं। अगर वह और खेलेंगे, तो जाहिर है कि वह एमएस धोनी से आगे निकल जाएंगे।”
चोपड़ा ने कहा, “पंत ने अब तक 47 टेस्ट मैचों में 44.50 की औसत से 3,427 रन बनाए हैं। उनके शतकों की संख्या आठ है, जो धोनी के छह शतकों से दो ज्यादा है। क्या यह कहना सही होगा कि पंत भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले सबसे महान विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं।” उन्होंने कहा कि दुनिया के अब तक के श्रेष्ठ विकेटकीपरों की सूची देखें तो एडम गिलक्रिस्ट ने 96 मैचों में 47.60 की औसत से 5,570 रन बनाए हैं। वह फिलहाल पंत से आगे हैं, लेकिन पीछे छूट सकते हैं।

संगाकारा सबसे आगे

टेस्ट क्रिकेट के सफलतम विकेटकीपर-बल्लेबाज की बात करें तो पहले स्थान पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा का नाम है। उन्होंने 134 टेस्ट मैचों में 12,400 रन बनाए। इसमें कुल 38 शतक हैं। इंग्लैंड के हालिया टेस्ट दौरे पर पंत ने सात पारियों में 68.42 की शानदार औसत से 479 रन बनाए। इसमें हेडिंग्ले में सीरीज के पहले मैच में लगाए दो शतक भी शामिल हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / ऋषभ पंत के पास एमएस धोनी को पीछे छोड़ने का मौका, देखें दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर्स की लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो