पंत को ऐसे लगी चोट
भारत की पारी के 68वें ओवर में, ऋषभ पंत ने इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ क्रिस वोक्स के खिलाफ रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की। लेकिन गेंद सीधे उनके दाहिने पैर पर जा लगी। गेंद लगते ही पंत दर्द से कराह उठे। फिजियो कमलेश जैन से उपचार लेते समय पंत अधिक दर्द में दिखे। गेंद लगने के बाद पंत के पैर में सूजन आ गई थी और खून निकल रहा था। वह पैर पर भार नहीं दे पा रहे थे। दर्द से जूझ रहे पंत को एम्बुलेंस बग्गी से फील्ड से बाहर ले जाया गया। पंत 48 गेंदों पर 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए।
पेन किलर लेकर दोबारा बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, “स्कैन रिपोर्ट में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है और पंत अगले छह हफ्तों के लिए बाहर हो गए हैं। मेडिकल टीम यह देख रही है कि क्या वह पेन किलर लेकर दोबारा बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं। हालांकि, उन्हें अब भी चलने में सहारा लेना पड़ रहा है, और उनकी बल्लेबाजी की संभावना बेहद कम नजर आ रही है।”
भारत के तीन खिलाड़ी पहले ही चोटिल
इस बीच, चयन समिति ने पांचवें टेस्ट से पहले ईशान किशन को टीम में शामिल करने का फैसला किया है, क्योंकि ऋषभ पंत अब अंतिम टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। यह मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक द ओवल में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत के तीन खिलाड़ी पहले ही चोटिल हो चुके हैं। ऑलराउंडर नितेश कुमार रेड्डी घुटने की चोट के कारण सीरीज़ से बाहर हो चुके हैं, वहीं तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप (ग्रोइन इंजरी) और अर्शदीप सिंह (अंगूठे की चोट) भी चौथे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं।