पाक पीएम ने बुलाई नेशनल कमांड अथॉरिटी की बैठक
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने शनिवार को नेशनल कमांड अथॉरिटी (NCA) की आपात बैठक बुलाई। यह समिति परमाणु हथियारों से संबंधित निर्णयों पर विचार करती है। यह कदम तब उठाया गया जब इस्लामाबाद ने भारत के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करते हुए कई ठिकानों को निशाना बनाने का दावा किया। जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक 26 स्थानों पर ड्रोन हमले
पाकिस्तान ने शुक्रवार रात लगातार दूसरे दिन भारत के जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक
26 स्थानों पर ड्रोन हमले करने का दावा किया। हालांकि, भारतीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार, एयरबेस और वायुसेना ठिकानों समेत सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर किए गए हमलों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया गया।
इन इलाकों में हुए हमले
मंत्रालय के मुताबिक, “पाकिस्तान ने कई आबादी वाले भारतीय क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए ड्रोन हमले किए, इनमें बारामुला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कच्छ का कुवरबेट और लखी शामिल हैं।” भारत ने पाकिस्तान के तीन प्रमुख एयरबेस पर किया हमला
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने दावा किया कि भारत ने उनके तीन प्रमुख एयरबेस नूर खान (रावलपिंडी), रफ़ीकी (शोरकोट) और मुरीद पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। उनके अनुसार, 6 बैलिस्टिक मिसाइलें पाकिस्तान की ओर दागी गईं। हमले के बाद पाकिस्तान ने नोटम (Notice to Airmen) जारी कर अपने हवाई क्षेत्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।