scriptएक दिन पहले दर्द से कराहते हुए छोड़ा मैदान, फ्रैक्चर के बावजूद दूसरे दिन लौटकर पंत ने कर दिया हैरान | One day before he left the field groaning in pain, returned the next day despite the fracture and surprised everyone | Patrika News
क्रिकेट

एक दिन पहले दर्द से कराहते हुए छोड़ा मैदान, फ्रैक्चर के बावजूद दूसरे दिन लौटकर पंत ने कर दिया हैरान

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन भारतीय पारी के 68वें ओवर में तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में पंत अपने दाहिने पैर को चोटिल कर बैठे।

भारतJul 24, 2025 / 06:05 pm

Devika Chatraj

Rishabh Pant

भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला जमकर बोल रहा है। (Photo Credit – IANS)

ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के पहले दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बैटिंग के दौरान दाएं पैर में चोट लगी थी, जिसकी वजह से उन्हें बाहर जाना पड़ा था। लेकिन, दूसरे दिन जब भारत को जरूरत पड़ी तो वह बल्लेबाजी के लिए उतरे। बीसीसीआई ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत से पहले कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो पंत बल्लेबाजी के लिए जा सकते हैं।
बीसीसीआई ने गुरुवार को एक आधिकारिक अपडेट में कहा, “ऋषभ पंत, जिन्हें मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन दाहिने पैर में चोट लगी थी, बाकी मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे। ध्रुव जुरेल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। अपनी चोट के बावजूद, ऋषभ पंत दूसरे दिन टीम में शामिल हो गए हैं और टीम की आवश्यकताओं के अनुसार बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे।” ऋषभ पंत जब बल्लेबाजी करने उतरे तो दर्शकों ने खड़े होकर उनकी हिम्मत की प्रशंसा की।
मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन भारतीय पारी के 68वें ओवर में तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में पंत अपने दाहिने पैर को चोटिल कर बैठे। गेंद अंदरूनी किनारे से लगकर उनके पैर के ऊपरी हिस्से पर जा लगी, जिस जगह गेंद लगी थी, उस स्थान में सूजन हो गई थी और खून भी निकल रहा था। इस वजह से पंत अपने घायल पैर पर ज्यादा वजन नहीं डाल पा रहे थे और उन्हें फील्ड से बाहर जाना पड़ा। पंत जब मैदान से बाहर हुए तो उस समय 48 गेंद पर 37 रन बनाकर खेल रहे थे।

मेटाटार्सल हड्डी में है फ्रैक्चर

स्कैन के बाद पता चला है कि पंत के दाहिने पैर की पांचवीं मेटाटार्सल हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है, जिससे उबरने में कम से कम छह हफ्ते लगेंगे। इस वजह से वे 31 जुलाई से ओवल में शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। ऋषभ पंत की जगह बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है। किशन 2024 की शुरुआत से ही भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / एक दिन पहले दर्द से कराहते हुए छोड़ा मैदान, फ्रैक्चर के बावजूद दूसरे दिन लौटकर पंत ने कर दिया हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो