scriptसीरीज में सर्वाधिक विकेट लेकर भी एक ब्लंडर से विलेन बने मोहम्मद सिराज, नासिर हुसैन बोले- अब इसके लिए ही याद किए जाएंगे | Nasir Hussain said that Mohammed Siraj will now be remembered for dropping Harry Brook's catch | Patrika News
क्रिकेट

सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेकर भी एक ब्लंडर से विलेन बने मोहम्मद सिराज, नासिर हुसैन बोले- अब इसके लिए ही याद किए जाएंगे

Ind vs Eng 5th Test Day 4 Highlights: इंग्‍लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन ने कहा है कि भले ही मोहम्‍मद सिराज ने पूरी सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की हो, लेकिन उन्‍हें अब हैरी ब्रूक का अहम कैच छोड़ने के लिए याद किया जाएगा।

भारतAug 04, 2025 / 08:01 am

lokesh verma

Ind vs Eng 5th Test Day 4 Highlights

Ind vs Eng 5th Test Day 4 Highlights: हैरी ब्रूक का कैच छूटने के बाद निराश मोहम्‍मद सिराज। (फोटो सोर्स: IANS)

Ind vs Eng 5th Test Day 4 Highlights: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद मोहम्मद सिराज को ‘द ओवल’ टेस्ट के चौथे दिन हैरी ब्रूक का कैच सफलतापूर्वक नहीं पकड़ पाने के लिए याद रखा जाएगा। 35वें ओवर की पहली गेंद पर ब्रूक को 19 रन पर बड़ा जीवनदान मिला, जब सिराज थोड़े समय के ब्रेक के बाद मैदान पर वापस आए थे और प्रसिद्ध की गेंद पर डीप में कैच लेने की कोशिश की। लेकिन कैच लेते समय सिराज का पैर बाउंड्री लाइन से टच कर गया। भारत अगर ये मैच हारा तो पूरी सीरीज में अच्छी गेंदबाजी के बावजूद सिराज को इसी कैच के लिए याद रखा जा सकता है।

संबंधित खबरें

मैच बदलने वाला क्षण- नासिर हुसैन

नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा कि वह मैच बदलने वाला क्षण था। अगर उस समय ब्रूक आउट हो जाते तो इंग्लैंड के लिए मुश्किल हो सकती थी। भारत के लिए यह एक महंगी गलती साबित हुई, क्योंकि हैरी ब्रूक ने 111 रनों की तेज पारी खेलते हुए इंग्‍लैंड की मैच में न केवल वापसी कराई, बल्कि अपना दसवां टेस्ट शतक भी जड़ा।

‘वह किसी भी वाइड गेंद पर झपट पड़ता है’

हुसैन ने ब्रूक की तारीफ करते हुए कहा कि उसने अपनी गति बिल्कुल सही रखी, जिससे रूट दूसरे छोर पर अपनी गति से खेल सके। ब्रूक में ताकत तो है ही साथ ही उसके हाथों की गति भी कमाल की है, जिससे वह गेंद को आसानी से हिट करता है। वह किसी भी वाइड गेंद पर झपट पड़ता है। उसने 50 पारियों में 10 शतक लगाए हैं, जो अविश्वसनीय हैं और उसका भविष्य उज्ज्वल है, क्योंकि उसमें रनों की भूख है।

‘इतना अच्‍छा कवर ड्राइव खेलते कभी नहीं देखा’

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान हुसैन ने जो रूट की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि रूट ने रूट की तरह ही खेला। गुस्से में बमुश्किल ही कोई शॉट खेला। मुझे नहीं पता कि मैंने उसे आज जितना अच्छा कवर ड्राइव खेलते हुए कभी देखा है, जो एक बड़ी बात है। वह कवर ड्राइव बहुत अच्छी तरह से करता है। जो रूट ने भी अपने टेस्ट करियर का 39वां शतक लगाया। उन्होंने 152 गेंद पर 12 चौके लगाते हुए 105 रन की पारी खेली।

Hindi News / Sports / Cricket News / सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेकर भी एक ब्लंडर से विलेन बने मोहम्मद सिराज, नासिर हुसैन बोले- अब इसके लिए ही याद किए जाएंगे

ट्रेंडिंग वीडियो