मैच बदलने वाला क्षण- नासिर हुसैन
नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा कि वह मैच बदलने वाला क्षण था। अगर उस समय ब्रूक आउट हो जाते तो इंग्लैंड के लिए मुश्किल हो सकती थी। भारत के लिए यह एक महंगी गलती साबित हुई, क्योंकि हैरी ब्रूक ने 111 रनों की तेज पारी खेलते हुए इंग्लैंड की मैच में न केवल वापसी कराई, बल्कि अपना दसवां टेस्ट शतक भी जड़ा।
‘वह किसी भी वाइड गेंद पर झपट पड़ता है’
हुसैन ने ब्रूक की तारीफ करते हुए कहा कि उसने अपनी गति बिल्कुल सही रखी, जिससे रूट दूसरे छोर पर अपनी गति से खेल सके। ब्रूक में ताकत तो है ही साथ ही उसके हाथों की गति भी कमाल की है, जिससे वह गेंद को आसानी से हिट करता है। वह किसी भी वाइड गेंद पर झपट पड़ता है। उसने 50 पारियों में 10 शतक लगाए हैं, जो अविश्वसनीय हैं और उसका भविष्य उज्ज्वल है, क्योंकि उसमें रनों की भूख है।
‘इतना अच्छा कवर ड्राइव खेलते कभी नहीं देखा’
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान हुसैन ने जो रूट की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि रूट ने रूट की तरह ही खेला। गुस्से में बमुश्किल ही कोई शॉट खेला। मुझे नहीं पता कि मैंने उसे आज जितना अच्छा कवर ड्राइव खेलते हुए कभी देखा है, जो एक बड़ी बात है। वह कवर ड्राइव बहुत अच्छी तरह से करता है। जो रूट ने भी अपने टेस्ट करियर का 39वां शतक लगाया। उन्होंने 152 गेंद पर 12 चौके लगाते हुए 105 रन की पारी खेली।