बोतल ठुकराने की वजह आई सामने
टीम इंडिया के तेज गेंदबाद मोहम्मद सिराज द्वारा शैंपेन की बोतल ठुकराने की वजह सामने आ गई है। बता दें कि इस्लाम में शराब पीना और शराब का प्रचार करना हराम है। इसी कारण से मोहम्मद सिराज ने शैंपेन की बोतल लेने से मना कर दिया है।
मैच में लिए कुल 9 विकेट
मोहम्मद सिराज ने मैच में कुल 9 विकेट लिए। सिराज ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में 23 विकेट लिए। वहीं ओवल में चौथी पारी में पांच विकेट लेने वाले सिराज पहले भारतीय गेंदबाज है। वहीं विश्व के 8वें गेंदबाज बन गए है।
मुस्लिम खिलाड़ी शैंपेन से रहते है दूर
बता दें कि किसी भी खेल में शैंपेन सेलिब्रेशन से मुस्लिम खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेते है। जब भी शैंपेन सेलिब्रेशन होता है तब मुस्लिम खिलाड़ी इससे दूर हो जाते है। मुस्लिम खिलाड़ी द्वारा शैंपेन लेने या शैंपेन सेलिब्रेशन में हिस्सा नहीं लेने का पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी मुस्लिम खिलाड़ी शैंपेन सेलिब्रेशन से दूर रहे हैं।
मोइन अली और आदिल राशिद भी रहे दूर
2022 में टी-20 विश्व कप का विजेता बनने के बाद इंग्लैंड टीम ने शैंपेन सेलिब्रेशन किया था। इस सेलिब्रेशन से इंग्लैंड टीम के मुस्लिम खिलाड़ी मोइन अली और आदिल राशिद दूर रहे। ऐसे ही 2019 के वनडे विश्व कप की जीत के बाद भी दोनों खिलाड़ी शैंपेन सेलिब्रेशन से दूर रहे।