scriptटीम इंडिया की जीत के लिए सिराज ने लगा दी जान, ओवल में दिया गया ये इनाम तो साफ कर दिया मना | mohammad siraj did not accepted wine with man of the match award in england vs india anderson tendulkar trophy 2025 | Patrika News
क्रिकेट

टीम इंडिया की जीत के लिए सिराज ने लगा दी जान, ओवल में दिया गया ये इनाम तो साफ कर दिया मना

मोहम्मद सिराज ने मैच में कुल 9 विकेट लिए। सिराज ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में 23 विकेट लिए।

भारतAug 06, 2025 / 08:13 pm

Ashib Khan

मोहम्मद सिराज को मिला मैन ऑफ द मैच (Photo-IANS)

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। सीरीज के आखिरी मैच में मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने 6 रन से जीत हासिल की। इस जीत के बाद मैच में 9 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को मैन ऑफ द मैच चुना गया। सिराज को अवार्ड के साथ शैंपेन की बोतल दी जानी थी, लेकिन सिराज ने शैंपेन की बोतल लेने से मना कर दिया। दरअसल, इंग्लैंड में परंपरा रही है कि मैन ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी को अवार्ड के साथ शैंपेन की बोतल देते है। 

संबंधित खबरें

बोतल ठुकराने की वजह आई सामने

टीम इंडिया के तेज गेंदबाद मोहम्मद सिराज द्वारा शैंपेन की बोतल ठुकराने की वजह सामने आ गई है। बता दें कि इस्लाम में शराब पीना और शराब का प्रचार करना हराम है। इसी कारण से मोहम्मद सिराज ने शैंपेन की बोतल लेने से मना कर दिया है।

मैच में लिए कुल 9 विकेट

मोहम्मद सिराज ने मैच में कुल 9 विकेट लिए। सिराज ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में 23 विकेट लिए। वहीं ओवल में चौथी पारी में पांच विकेट लेने वाले सिराज पहले भारतीय गेंदबाज है। वहीं विश्व के 8वें गेंदबाज बन गए है। 

मुस्लिम खिलाड़ी शैंपेन से रहते है दूर

बता दें कि किसी भी खेल में शैंपेन सेलिब्रेशन से मुस्लिम खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेते है। जब भी शैंपेन सेलिब्रेशन होता है तब मुस्लिम खिलाड़ी इससे दूर हो जाते है। मुस्लिम खिलाड़ी द्वारा शैंपेन लेने या शैंपेन सेलिब्रेशन में हिस्सा नहीं लेने का पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी मुस्लिम खिलाड़ी शैंपेन सेलिब्रेशन से दूर रहे हैं। 

मोइन अली और आदिल राशिद भी रहे दूर

2022 में टी-20 विश्व कप का विजेता बनने के बाद इंग्लैंड टीम ने शैंपेन सेलिब्रेशन किया था। इस सेलिब्रेशन से इंग्लैंड टीम के मुस्लिम खिलाड़ी मोइन अली और आदिल राशिद दूर रहे। ऐसे ही 2019 के वनडे विश्व कप की जीत के बाद भी दोनों खिलाड़ी शैंपेन सेलिब्रेशन से दूर रहे। 

Hindi News / Sports / Cricket News / टीम इंडिया की जीत के लिए सिराज ने लगा दी जान, ओवल में दिया गया ये इनाम तो साफ कर दिया मना

ट्रेंडिंग वीडियो