scriptENG vs IND: भारत की ऐतिहासिक जीत पर जय शाह ने किया ऐसा पोस्ट, भड़के फैंस! जमकर लगाई क्लास, पढ़ें पूरा मामला | Jay shah share post on X git trolled for missing mohammad siraj after India's historic win at Edgbaston over england in anderson tendulkar trophy test series | Patrika News
क्रिकेट

ENG vs IND: भारत की ऐतिहासिक जीत पर जय शाह ने किया ऐसा पोस्ट, भड़के फैंस! जमकर लगाई क्लास, पढ़ें पूरा मामला

ICC चेयरमैन जय शाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसके लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल शाह ने अपने पोस्ट में शुभमन गिल, आकाशदीप और ऋषभ पंत की तारीफ की है। वहीं सिराज का जिक्र भी नहीं किया।

भारतJul 07, 2025 / 07:39 am

Siddharth Rai

Jay Shah

ICC चेयरमैन जय शाह (photo – ICC)

Jay Shah, India vs England Test Series: शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 336 रन से करारी शिकस्त देते हुए विदेशी जमीन पर अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज़ की। इस जीत में कप्तान गिल के अलावा तेज गेंदबाज आकाशदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने अहम भूमिका निभाई।

भारत ने खत्म किया जीत का सूखा

आकाशदीप सिंह ने दूसरी पारी में 99 रन पर छह विकेट लेकर भारत की जीत सुनिश्चित की। भारत ने आखिरकार बर्मिंघम में टेस्ट जीत का सूखा खत्म कर दिया है। कई दशक की कोशिशों, नाकामियों और अधूरी कहानियों के बाद टीम इंडिया ने इस मैदान पर पहली बार जीत दर्ज की है। यह सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि इतिहास का वो पन्ना है जिसे पलटने में सालों लगे।

एजबस्टन मैदान पर जीत दर्ज़ करने वाली पहली एशियाई टीम

इंग्लैंड की जमीन पर, खासकर बर्मिंघम के एजबस्टन मैदान पर भारत का रिकॉर्ड हमेशा कमजोर रहा है-यहां की पिचें, मौसम और माहौल जैसे हर बार भारत के खिलाफ ही जाते रहे। लेकिन इस बार नज़ारा बदला, इरादे बदले और नतीजा भी। भारतीय टीम ने धैर्य, रणनीति और दमदार प्रदर्शन के दम पर यह मुकाम हासिल किया। इस जीत का काफ़ी बड़ा श्रेय कप्तान गिल, सिराज और आकाशदीप को जाता है, जिन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया।

जय शाह के पोस्ट पर भड़के फैंस

इस जीत के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) चेयरमैन जय शाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसके लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल शाह ने अपने पोस्ट में शुभमन गिल, आकाशदीप और ऋषभ पंत की तारीफ की है। वहीं सिराज का जिक्र भी नहीं किया। जिसके बाद फैंस भड़क गए और उन्हें याद दिलाया कि सिराज ने पहली पारी में इंग्लैंड की बल्लेबाजी को ध्वस्त करने में निर्णायक भूमिका निभाई थी। सिराज की घातक गेंदबाजी की बदौलत ही भारत को यह ऐतिहासिक टेस्ट जीत नसीब हुई।
शाह ने लिखा, “यह एक शानदार टेस्ट मैच था, जिसने भारतीय क्रिकेट की गहराई और जुझारूपन को बखूबी दर्शाया। शुभमन गिल की 269 और 161 रन की पारी असाधारण थी। आकाश दीप ने 10 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने भी जीत में अहम योगदान दिया। लॉर्ड्स में होने वाले सीरीज के तीसरे मैच का बेसब्री से इंतजार है।”
इसपर एक यूजर ने लिखा, “सही बात है, सिराज तो प्लेइंग 11 में था ही नहीं तभी भारत यह मुक़ाबला जीत गया।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “अच्छा हुआ इस मैच में सिराज नहीं खेल रहे थे, वरना हम पहली पारी में इतनी बढ़त नहीं ले पाते।”

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs IND: भारत की ऐतिहासिक जीत पर जय शाह ने किया ऐसा पोस्ट, भड़के फैंस! जमकर लगाई क्लास, पढ़ें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो