scriptIRE W vs PAK W 2nd T20: जब सो रहा था हिंदुस्तान, तब पिट रहा था पाकिस्तान… आयरलैंड ने आखिरी गेंद पर 6 जड़कर जीता मैच | ireland stunned pakistan won their second consecutive t20i and took an unassailable 2 0 lead in the series | Patrika News
क्रिकेट

IRE W vs PAK W 2nd T20: जब सो रहा था हिंदुस्तान, तब पिट रहा था पाकिस्तान… आयरलैंड ने आखिरी गेंद पर 6 जड़कर जीता मैच

IRE W vs PAK W 2nd T20: आयरलैंड की महिला टीम टी20 सीरीज के लगातार दो मैच जीतकर पाकिस्‍तान के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे मैच में आयरलैंड को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 4 रनों की दरकार थी, जेन मैगुइरे ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।

भारतAug 09, 2025 / 07:54 am

lokesh verma

IRE W vs PAK W 2nd T20

IRE W vs PAK W 2nd T20: अर्धशतक जड़ बल्‍ला उठाती ओरला प्रेंडरगैस्ट। (फोटो सोर्स: espncricinfo)

IRE W vs PAK W 2nd T20 Highlights: आयरलैंड की महिला टीम और पाकिस्‍तान की महिला टीम के बीच खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज के लगातार दो मैच जीतकर मेजबान टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। बेलफास्ट के सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब में खेले गए दूसरे मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्‍य रखा था। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्‍कर देखने को मिली। आयरलैंड को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 4 रनों की जरुरत थी, तब सादिया इकबाल की गेंद पर जेन मैगुइरे ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। यह लगातार दूसरा बार है, जब आयरलैंड ने पाकिस्तान को टी20 सीरीज में हराया है। अब तक इन दोनों के बीच पांच सीरीज खेली गई हैं, जिनमें से आयरलैंड ने तीन जीती हैं।

आयरलैंड बनाम पाकिस्तान टी20 सीरीज

1. 2009 – आयरलैंड 1-0 से जीती
2. 2013 – पाकिस्तान 2-0 से जीती
3. 2013 – पाकिस्तान 1-0 से जीती
4. 2022 – आयरलैंड 2-1 से जीती
5. 2025 – आयरलैंड 2-0 से जीती (एक मैच शेष)

पाकिस्‍तान ने बनाए 168 रन

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की महिला टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए। पाकिस्‍तान की ओर से शवाल जुल्‍फीकार ने 33, नतालिया परवेज ने 31 और मुनीबा अली ने 27 रन की पारियां खेलीं। आयरलैंड की ओर से कारा मरे और लारा मैकब्राइड ने दो-दो विकेट चटकाए।

ओरला प्रेंडरगैस्ट ने जड़ा अर्धशतक

पाकिस्‍तान के 169 के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत काफी खराब रही। उसने महज 35 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद ओरला प्रेंडरगैस्ट ने 51 रन और लौरा डेलानी ने 42 रन बनाते हुए चौथे विकेट के लिए 76 रनों की पार्टनरशिप कर जीत की राह दिखाई। आयरलैंड को आखिरी गेंद पर 4 रनों की जरूरत थी, तभ जेन मैगुइरे ने छक्का जड़कर मेजबान टीम को जीत दिलाई।

Hindi News / Sports / Cricket News / IRE W vs PAK W 2nd T20: जब सो रहा था हिंदुस्तान, तब पिट रहा था पाकिस्तान… आयरलैंड ने आखिरी गेंद पर 6 जड़कर जीता मैच

ट्रेंडिंग वीडियो