क्वालीफायर 1 खेलने का फायदा
जो फैंस ये नहीं जानते हैं उन्हें बता दें कि शीर्ष दो स्थानों पर रहने वाली टीमों को आईपीएल के फाइनल में क्वालीफाई करने के दो मौके मिलते हैं। क्वालीफायर 1 टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच खेला जाता है। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचती है। जबकि हारने वाली टीम एलिमिनेटर पहुंचेगी। तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें क्वालीफायर 2 खेलती हैं। इसमें हारने वाली टीम बाहर हो जाती है और जीतने वाली टीम एलिमिनेटर के लिए क्वालीफाई करती है। फिर एलिमिनेटर जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचती है। इस वजह से टॉप-2 में आना बहुत मायने रखता है।
क्वालीफायर 1 के लिए जीटी और आरसीबी के समीकरण
एमआई बनाम डीसी मैच के बाद पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो जीटी के पास शीर्ष दो में रहते हुए फिनिश करने का सबसे अच्छा मौका है। उसके बाकी दो मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स से हैं, जिन्होंने इस सीजन बहुत ही घटिया प्रदर्शन किया है।
वहीं, आरसीबी की बात करें तो वह दूसरे पायदान पर है। उसके अब बाकी के दो मैच इस सीजन में खराब प्रदर्शन करने वाली एलएसजी और एसआरएच से हैं। ऐसे में आरसीबी टॉप-2 के साथ लीग चरण खत्म कर सकती है।
क्वालीफायर 1 के लिए पंजाब और मुंबई का गणित
पंजाब किंग्स के भी दो मैच शेष हैं। हालांकि इन मैचों में उसका सामना बड़ी टीमों दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस से है। अगर वह इन दोनों को हरा देती है तो उसके लिए भी चांस बन सकते हैं, लेकिन ऐसे में उसे जीटी और आरसीबी के मैचों पर भी निर्भर रहना होगा। वहीं, मुंबई इंडियंस की बात करे तो उसका एक मैच बाकी है और वह भी पंजाब के साथ है। मुंबई अगर पंजाब को हरा दे और जीटी या आरसीबी में से कोई एक अपने दोनों मैच हार जाए तो मुंबई भी क्वालीफायर 1 में पहुंच सकती है।