scriptयूट्यूबर ज्योति की पुलिस रिमांड 4 दिन बढ़ी: हिसार कोर्ट में डेढ़ घंटे बहस हुई; PAK के लिए जासूसी का आरोप | Jyoti Malhotra jasoosi case Police Custody Extended By Four Days In 'Spying For Pakistan' Case remand increased | Patrika News
राष्ट्रीय

यूट्यूबर ज्योति की पुलिस रिमांड 4 दिन बढ़ी: हिसार कोर्ट में डेढ़ घंटे बहस हुई; PAK के लिए जासूसी का आरोप

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पुलिस हिरासत को चार दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए कथित जासूसी के आरोप में 17 मई को हिसार के न्यू अग्रवाल एक्सटेंशन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था।

भारतMay 22, 2025 / 11:57 am

Siddharth Rai

JYOTI MALHOTRA

ज्योति मल्होत्रा की पुलिस रिमांड चार दिन के लिए बढ़ा दी गई है (ज्योति मल्होत्रा फोटो- ‘Travel with JO’)

Jyoti Malhotra Spy Case: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पुलिस रिमांड चार दिन के लिए बढ़ा दी गई है। गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे हिसार पुलिस उसे कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत लेकर पहुंची। करीब एक घंटे तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने रिमांड बढ़ाने का आदेश दिया। ज्योति को हाई सिक्योरिटी में लाया गया था, और इस दौरान उसके पिता हरीश मल्होत्रा सहित अन्य परिजनों को भी उसके पास आने की अनुमति नहीं दी गई।

कोर्ट से फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने ज्योति को निकाला

पेशी के बाद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को मीडिया की नजरों से बचाने के लिए पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में बाहर निकाला। सबसे पहले काले शीशों वाली एक स्कॉर्पियो मंगवाई गई, फिर कोर्ट का मुख्य गेट बंद कर दिया गया। इसके तुरंत बाद ज्योति को उस गाड़ी में बैठाकर पुलिस टीम रवाना हो गई। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान किसी भी पुलिस अधिकारी ने मीडिया से कोई बयान नहीं दिया।
यह भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, सेना ने 3 से 4 आतंकियों को घेरा

ज्योति को 16 मई को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद वह 5 दिन की रिमांड पर रही, इस दौरान हिसार पुलिस के साथ-साथ एनआईए , मिलिट्री इंटेलिजेंस, आईबी और अन्य खुफिया एजेंसियों ने भी उससे पूछताछ की है।

आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप

33 वर्षीय ज्योति पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने और संवेदनशील जानकारी साझा करने का गंभीर आरोप है। पुलिस के अनुसार, ज्योति 2023 में पाकिस्तान हाई कमीशन में वीजा के लिए गई थी, जहां उनकी मुलाकात एक पाकिस्तानी अधिकारी दानिश उर्फ एहसान-उर-रहीम से हुई थी। इसके बाद, उसने कथित तौर पर दानिश के माध्यम से अन्य पाकिस्तानी अधिकारियों, जैसे अली अहवान, शाकिर और राणा शाहबाज के साथ संपर्क स्थापित किया।

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज़

हिसार पुलिस के प्रवक्ता विकास कुमार ने बताया कि ज्योति पर ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 की धारा 3 और 5, साथ ही भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 (राष्ट्र की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसके घर से तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, बैंक दस्तावेज और पासपोर्ट जब्त किए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें

रिसेप्शनिस्ट, स्कूल टीचर से जासूसी तक का सफर, लग्जरी की चाहत ने ज्योति को ऐसे बनाया जासूस!

कौन है ज्योति मल्होत्रा –

हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी निवासी ज्योति मल्होत्रा पहले एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थीं। इसके बाद उन्होंने हिसार के एक निजी स्कूल में पढ़ाना शुरू किया, लेकिन वहां ज्यादा समय नहीं बिताया। फिर उन्होंने राजकीय कॉलेज के पास एक निजी ऑफिस में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी फिर से शुरू की। कोरोना काल में गुरुग्राम की नौकरी छोड़कर जब वह हिसार लौटीं, तब उन्होंने सोशल मीडिया पर यूट्यूब वीडियो बनाना शुरू किया। ज्योति ने यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ शुरू किया, जिसमें उनके लगभग 3.77 लाख सब्सक्राइबर्स और इंस्टाग्राम पर 1.31 लाख फॉलोअर्स हैं। वह देश-विदेश की यात्राओं की जानकारी और अनुभव साझा करती थीं।

Hindi News / National News / यूट्यूबर ज्योति की पुलिस रिमांड 4 दिन बढ़ी: हिसार कोर्ट में डेढ़ घंटे बहस हुई; PAK के लिए जासूसी का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो