गुजरात टाइटंस की जगह पक्की!
गुजरात टाइटंस 11 मैचों में 16 अंक और +0.793 के नेट रन रेट के साथ टॉप पर पहुंच गई है। जीटी का प्लेऑफ में पहुंचना तय है, क्योंकि पिछले सत्रों में 16 अंकों के आंकड़े पर पहुंचने वाली टीमें प्लेऑफ में पहुंची हैं। अब गुजरात को डीसी, एलएसजी, और सीएसके से भिड़ना है। अगर यहां से वह दो जीत और दर्ज करती है तो वह क्वालीफायर-1 बन सकती है।
आरसीबी भी पहुंची 16 अंकों के जादुई आंकड़े पर
आरसीबी 11 मैचों में 16 अंक और +0.482 के नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर है। 16 के जादुई आंकड़े पर पहुंचने के चलते बेंगलुरु की प्लेऑफ में जगह पक्की है। अगर वह अपने अगले तीन में से दो मैच और जीतती है तो वह भी 20 अंक के साथ क्वालीफायर-1 बन सकती है। उसे अब एलएसजी, एसआरएच और केकेआर से भिड़ना है।
पंजाब किंग्स का गणित
पंजाब किंग्स 11 मैच में 15 अंक और +0.376 के नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है। वह बाकी तीन में से एक मैच जीतकर प्लेऑफ में क्वालीफाई कर सकती है। पंजाब को अब डीसी, एमआई और आरआर से मैच खेलने हैं। बिगड़ा मुंबई इंडियंस का गणित
मुंबई इंडियंस के 12 मैचों में 14 अंक के साथ +1.156 का नेट रन रेट है। गुजरात से हार के बाद अब एमआई का गणित बिगड़ता नजर आ रहा है, क्योंकि उसे अब दो मैच में से एक जीत की दरकार है। लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि उसके दोनों ही मैच तगड़ी टीमों पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स से हैं।
डीसी कर सकती है उलटफेर
दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल 11 मैच में 13 अंक और +0.362 के नेट रन रेट के साथ 5वें नंबर पर है। उसे बाकी तीन मैचों में से दो मैच जीतने की दरकार है। अब उसके अगले तीन मैच पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस से हैं।
केकेआर के लिए आज करो या मरो का मुकाबला
केकेआर फिलहाल 11 मैच में 11 अंक और +0.249 के नेट रन रेट के साथ छठे पायदान पर है। उसे अब शेष तीन मैचों में से दो मैच जीतने की दरकार है। केकेआर का आज सीएसके से करो या मरो का मैच है। अगर वह आज 7 मई को हार जाती है तो वह 16 अंकों तक नहीं पहुंच पाएगी। अगर वह जीतती तो उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अगले मैच में एसआरएच या आरसीबी में से किसी एक को हराना होगा। लखनऊ सुपर जायंट्स राह बेहद मुश्किल
लखनऊ सुपर जायंट्स फिलहाल 11 मैचों में दस अंक और -0.469 के नेट रन रेट के साथ 7वें नंबर पर है। अब उसे यहां से उसे अपने बाकी तीनों मैच जीतने होंगे। उसके ये मुकाबले आरसीबी, जीटी और एसआरएच से हैं। भले ही एलएसजी की टीम एसआरएच को हरा दे, लेकिन टॉप पर काबिज गुजरात और बेंगलुरु को हराना बेहद मुश्किल होगा।