यह स्थिति भारतीय सेनाओं की ओर से 7 मई की अलसुबह पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के बाद आई है, जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। भारतीय रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, भारतीय सेना की ओर से ये कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद किया गया है। बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिसे 26/11 के बाद से भारतीय धरती पर सबसे घातक हमला करार दिया जा रहा है।
ऐसे में सुरक्षा कारणों से उत्तर भारत के कई हवाई अड्डों (लेह, श्रीनगर, जम्मू, धर्मशाला, अमृतसर और चंडीगढ़) को 10 मई तक बंद कर दिया गया है। धर्मशाला से आने-जाने वाली नागरिक हवाई यात्रा को निलंबित कर दिया गया है।
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स ने इस सीजन में तीन घरेलू मैचों के लिए अपना बेस धर्मशाला में शिफ्ट किया था। पंजाब किंग्स ने धर्मशाला में लखनऊ सुपर जायंट्स से 3 मई को खेल चुकी है, जहां उसे 37 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। अब धर्मशाला में पंजाब किंग्स 8 मई को दिल्ली कैपिटल्स और 11 मई को मुंबई इंडियंस से मुकाबला खेलना है।
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के सामने मुश्किल
सुरक्षा कारणों से भारत सरकार ने देश के 18 हवाई अड्डों के लिए सिविल उड़ानों पर 10 मई तक के लिए रोक लगा दी है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों को दिल्ली लौटने में मुश्किल आ सकती है, क्योंकि 11 मई को उसे गुजरात टाइटंस से मुकाबला खेलना है। हवाई अड्डे बंद रहने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स को सड़क मार्ग से दिल्ली पहुंचना होगा, जोकि बड़ा ही थकाऊ होगा। वहीं दूसरी तरफ हवाई अड्डे बंद होने से मुंबई इंडियंस की भी परेशानी बढ़ गई है, क्योंकि 11 मई को उसे पंजाब किंग्स से धर्मशाला में मैच निर्धारित है। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि दोनों टीमें इस पर क्या फैसला लेती है।