scriptIND vs ENG day 2 Highlights: दूसरी पारी में टीम इंडिया ने बनाई 52 रन की बढ़त, जायसवाल का अर्धशतक, भारत का स्कोर- 75/2 | India vs England 5th Test Day 2 Highlights Yashasvi Jaiswal fifty Ind in 2nd Innings 75/2 | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG day 2 Highlights: दूसरी पारी में टीम इंडिया ने बनाई 52 रन की बढ़त, जायसवाल का अर्धशतक, भारत का स्कोर- 75/2

भारत ने स्टंप के समय दो विकेट पर 75 रन बना लिये है और उनके पास 52 रनों की बढ़त है। इंग्लैंड की ओर से जॉश टंग और गस ऐटकिंसन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

भारतAug 02, 2025 / 07:19 am

Siddharth Rai

ओवल टेस्ट में साई सुदर्शन को आउट करने के बाद जश्न मानते गस ऐटकिंसन (Photo – EspnCricInfo)

India vs England 5th Test Day 2 Highlights: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुक़ाबला लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 75 रन बना लिये है। क्रीज़ पर यशस्वी जायसवाल 51 और आकाशदीप चार रन बनाकर खड़े हुए हैं।
इंग्लैंड को 247 के स्कोर पर रोकने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने तेजी के साथ रन बटोरते हुए पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। 10वें ओवर में जॉश टंग ने संभलकर खेल रहे केएल राहुल (सात) को जो रूट के हाथों कैच आउटकर कराकर भारत को पहला झटका दिया।
इसके बाद साई सुदर्शन (11) को गस ऐटकिंसन ने पगबाधा आउट कर इंग्लैंड को दिन का खेल समाप्त होने के समय दूसरी सफलता दिला दी। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। यशस्वी ने 49 गेंदों में सात चौके और दो छक्के लगाते हुए (नाबाद 51) रन बनाये। भारत ने स्टंप के समय दो विकेट पर 75 रन बना लिये है और उनके पास 52 रनों की बढ़त है। इंग्लैंड की ओर से जॉश टंग और गस ऐटकिंसन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की (चार-चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 247 के स्कोर पर ढ़ेर कर दिया। हालांकि इंग्लैंड को 23 रनों की मामूली बढ़त हासिल ले ली। चायकाल के बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड का आठवां विकेट गस ऐटकिंस (11) के रूप में गिरा। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया।
247 के स्कोर पर सिराज ने हैरी ब्रूक को बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी का अंत किया। हैरी ब्रूक ने 64 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाते हुए 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। चोटिल क्रिस वोक्स बल्लेबाजी के लिए नहीं आये। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज 16.2 ओवर में 86 रन देकर चार विकेट लिये। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने 16 ओवर में 62 रन देकर चार विकेट झटके। एक बल्लेबाज को आकाश दीप ने आउट किया।
सुबह के सत्र में भारत को पहली पारी में 224 रन पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने बैजबाल अंदाज में तूफानी शुरुआत की। उसके दोनों ओपनरों ने 12.5 ओवरों में 92 रन की शानदार शुरुआत कर डाली। लेकिन दूसरे सत्र में भारत ने छह विकेट लेकर शानदार वापसी की। इन छह में से सिराज ने तीन विकेट निकाले जबकि कृष्णा के हिस्से में तीन विकेट गए। कृष्णा ने चायकाल से पहले के आखिरी ओवर में दो विकेट लेकर मेजबान टीम पर अंकुश लगा दिय्या। सिराज ने कप्तान ओली पोप, जो रुट और जैकब बेथेल को पगबाधा आउट किया। पोप ने 22, रुट ने 29 और बेथेल ने छह रन बनाये।
इससे पहले आकाशदीप ने बेन डकेट (43) और प्रसिद्ध कृष्णा ने जैक क्रॉली (63) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कृष्णा ने चायकाल से पहले के आखिरी ओवर में जेमी स्मिथ और जेमी ओवरटन के विकेट झटक लिए। इस सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी वापसी करते हुए इंग्लैंड को 247 के स्कोर पर रन समेट दिया। हालांकि इंग्लैंड ने 23 रनों की मामूली बढ़त ले ली है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG day 2 Highlights: दूसरी पारी में टीम इंडिया ने बनाई 52 रन की बढ़त, जायसवाल का अर्धशतक, भारत का स्कोर- 75/2

ट्रेंडिंग वीडियो