scriptIND vs PAK: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, इस बड़े टूर्नामेंट में होगी भारत-पाकिस्तान की महाभिड़ंत | IND vs PAK: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, इस बड़े टूर्नामेंट में होगी भारत-पाकिस्तान की महाभिड़ंत | Patrika News
क्रिकेट

IND vs PAK: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, इस बड़े टूर्नामेंट में होगी भारत-पाकिस्तान की महाभिड़ंत

IND vs PAK in Asian Games 2026: क्रिकेट को लगातार दूसरी बार एशियन गेम्स में शामिल किया गया है। इन एशियाई खेलों का आयोजन 2026 में जापान के ऐची-नागोया शहर में होगा। जिसमें एशिया के दो चिर प्रतिद्वंद्वी देश भारत और पाकिस्‍तान की टीमें भी उतरेंगी।

भारतMay 01, 2025 / 09:53 am

lokesh verma

India vs Pakistan
India vs Pakistan in Asian Games 2026: एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) ने बुधवार को पुष्टि करते हुए कहा कि जापान के ऐची-नागोया 2026 एशियन गेम्स में क्रिकेट को रिटेन किया गया है। इन खेलों के इतिहास में यह पहली बार है, जब क्रिकेट को लगातार दो बार एशियन गेम्स में जगह मिली है। इन खेलों का आयोजन 19 सितंबर से 04 अक्टूबर तक होगा। क्रिकेट को एशियन गेम्स बनाए रखने का फैसला एशियाई ओलंपिक परिषद और आयोजन समिति की बैठक के बाद लिया गया। ओसीए ने एक बयान में कहा, सोमवार 28 अप्रैल को एशियन गेम्स की आयोजन समिति के साथ हुई बैठक में क्रिकेट के अलावा मिक्स्ड मार्शल आर्ट को भी इन खेलों में भाग लेने की आधिकारिक अनुमति प्रदान की गई।

संबंधित खबरें

टी20 फॉर्मेट में होंगे मैच

– एशियन गेम्स में महिला और पुरुष टीमें शिरकत करेंगी और मैच टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे।

– क्रिकेट मुकाबले ऐची में आयोजित किए जाएंगे। हालांकि वैन्यू की जानकारी बाद में दी जाएगी।
– पिछली बार की तरह इस बार भी एशियन गेम्‍स भारत-पाकस्तिान की भिड़ंत देखने को मिलेगी।

1951 से सिर्फ तीन बार क्रिकेट को मिली जगह

एशियन गेम्स में की शुरुआत 1951 में हुई थी और तब से सिर्फ तीन बार 2010, 2014 और 2022 में क्रिकेट को इन खेलों में जगह मिली। इस दौरान महिला और पुुरुष टीमों ने शिरकत की।
यह भी पढ़ें

सुपरमैन बने डेवाल्ड ब्रेविस ने लपका टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन कैच, यहां देखें Video

भारतीय टीम महिला और पुरुष वर्ग में चैंपियन

पिछली बार ये खेल चीन के हांगझाऊ में आयोजित किए गए थे। भारत ने महिला और पुरुष वर्ग में दबदबा बनाकर स्वर्ण पदक जीता था। पुरुष वर्ग के फाइनल में भारत ने अफगानिस्तान को छह विकेट और महिला वर्ग में श्रीलंका को पांच विकेट से हराया था।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs PAK: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, इस बड़े टूर्नामेंट में होगी भारत-पाकिस्तान की महाभिड़ंत

ट्रेंडिंग वीडियो