scriptRCB vs CSK Dream 11 Prediction: विराट कोहली या रजत पाटीदार, ड्रीम 11 टीम में किसे बनाए कप्तान? यहां देखें सभावित टीम | ipl-2025-rcb vs csk-dream-11-prediction-royal challengers bengaluru vs chennai-super-kings-ipl-match-52-ms-dhoni-virat kohli | Patrika News
क्रिकेट

RCB vs CSK Dream 11 Prediction: विराट कोहली या रजत पाटीदार, ड्रीम 11 टीम में किसे बनाए कप्तान? यहां देखें सभावित टीम

IPL 2025 Match 52nd RCB vs CSK Dream 11 Prediction: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने सामने होंगी। जानें अपनी ड्रीम 11 टीम में किन खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं।

भारतMay 02, 2025 / 08:15 pm

Vivek Kumar Singh

RCB vs CSK
IPL 2025 Match 52nd RCB vs CSK Dream 11 Prediction: आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। बेंगलुरु जहां अंक तालिका में शीर्ष 2 पर मौजूद है तो चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम है। हालांकि दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद है, क्योंकि बेंगलुरु प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी तो चेन्नई बचे हुए मुकाबलों में बिना किसी दबाव के खेलते हुए जीत दर्ज करना चाहेगी।

RCB vs CSK Dream 11 Team में किसे बनाए कप्तान?

कप्तान– विराट कोहली
उपकप्तान– रचिन रविंद्र
विकेटकीपर– जितेश शर्मा
बल्लेबाज- फिल साल्ट, लियम लिविंगस्टन, टिम डेविड, रजत पाटीदार
ऑलराउंडर– रवींद्र जड़ेजा
गेंदबाज–यश दयाल, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

RCB vs CSK Dream 11 Team 2 में किसे बनाए कप्तान?

कप्तान– रजत पाटीदार
उपकप्तान– रचिन रवींद्र
विकेटकीपर- एमएस धोनी
बल्लेबाज- विराट कोहली, फिल साल्ट, डेवोन कॉनवे, लियम लिविंगस्टन
ऑलराउंडर– रवींद्र जड़ेजा
गेंदबाज– खलील अहमद, नूर अहमद, मथीशा पथिराना

IPL 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, अभिनंदन सिंह, मनोज भंडागे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, मोहित राठी और स्वास्तिक चिकारा।

IPL 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स

राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, दीपक हुडा, आंद्रे सिद्दार्थ, डेवोन कॉनवे, एमएस धोनी, वंश बेदी, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, सैम करन, रचिन रवींद्र, विजय शंकर, अंशुल कंबोज, जेमी ओवरटन, रामकृष्ण घोष, नूर अहमद, श्रेयस गोपाल, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, कमलेश नागरकोटी, मुकेश चौधरी, गुर्जपनीत सिंह और नाथन एलिस।

Hindi News / Sports / Cricket News / RCB vs CSK Dream 11 Prediction: विराट कोहली या रजत पाटीदार, ड्रीम 11 टीम में किसे बनाए कप्तान? यहां देखें सभावित टीम

ट्रेंडिंग वीडियो