SRH की सातवीं हार, फिर भी उम्मीद बाकी
सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक कुल 10 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 7 में हार का सामना करना पड़ा है। वह अंक तालिका में 9वें स्थान पर बनी हुई है। हैदराबाद से ऊपर 8वें स्थान पर राजस्थान रॉयल्स (RR) है और वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। लेकिन हैदराबाद उनसे एक पायदान नीचे रहते हुए भी लीग में बनी हुई है। ये बेहद दिलचस है। दरअसल हैदराबाद और राजस्थान दोनों के छह – छह अंक हैं। हालांकि राजस्थान का नेट रन रेट बेहतर है। लेकिन हैदराबाद ने एक मैच कम खेला है। ऐसे में अगर वह यहां से एक मैच हारता है तो एलेमिनेट हो जाएगा।
CSK भी हुई बाहर, सबसे नीचे है पॉइंट्स टेबल में
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भी इस सीज़न में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के चलते प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। सीएसके के 10 मैचों में केवल 4 अंक हैं और वह अंक तालिका में सबसे नीचे यानी अंतिम स्थान पर है। यह आईपीएल इतिहास में सीएसके के सबसे खराब प्रदर्शन में से एक माना जा रहा है। IPL 2025 के अंतिम चरण में अब हर मुकाबला बेहद अहम हो गया है। हैदराबाद को प्लेऑफ की उम्मीदों को ज़िंदा रखने के लिए आने वाले सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। एक और हार उसे पूरी तरह से एलिमिनेट कर सकती है। उनके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को बचे हुए चार मुकाबलों में कम से कम तीन मुक़ाबले जीतने होंगे। वहीं कोलकाता नाइट राइडर (KKR) को भी अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे।