scriptIND vs ENG: लगभग हार गई थी टीम इंडिया, लेकिन अचानक ऐसा पलटा मैच और जीत गया हिंदुस्तान | IND vs ENG Team India had almost lost, but suddenly the match turned around and India won | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG: लगभग हार गई थी टीम इंडिया, लेकिन अचानक ऐसा पलटा मैच और जीत गया हिंदुस्तान

IND vs ENG: पांचवें टेस्ट के चौथे दिन जो रूट और हैरी ब्रूक की साझेदारी ने टीम इंडिया की उम्मीदों पर लगभग पानी फेर दिया था लेकिन फिर पढ़ें कैसे पलटा मैच।

भारतAug 04, 2025 / 06:37 pm

Vivek Kumar Singh

Mohammad Siraj in two moments (

Mohammad Siraj in two moments (Photo-BCCI)

IND vs ENG: भारत ने ‘केंनिग्टन ओवल’ में खेले गए रोमांचक मुकाबले को 6 रन से अपने नाम किया। पांचवां टेस्ट जीतने के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की। मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम पहली पारी में महज 224 रन ही बना सकी। इस पारी में करुण नायर ने 57 रन बनाए, लेकिन टीम को सम्मानजनक स्कोर तक नहीं पहुंचा सके। इंग्लैंड के लिए इस पारी में गस एटकिंसन ने सर्वाधिक पांच शिकार किए, जबकि जोश टंग ने तीन विकेट चटकाए।

23 रन की बढ़त के बावजूद इंग्लैंड हारी

इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाते हुए 23 रन की मामूली बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली ने सर्वाधिक 64 रन बनाए, जबकि हैरी ब्रूक ने 53 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार-चार विकेट चटकाए, जबकि आकाश दीप ने एक खिलाड़ी को अपना शिकार बनाया। दूसरी पारी में भारत 70 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा चुका था। यहां से यशस्वी जायसवाल ने आकाश दीप के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की।
जायसवाल ने 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से 118 रन बनाए, जबकि आकाश दीप ने 66 रन की पारी खेली। इनके अलावा रवींद्र जडेजा (53) और वाशिंगटन सुंदर (53) ने अर्धशतक जमाए। भारत की दूसरी पारी में जोश टंग ने पांच विकेट हासिल किए। गस एटकिंसन को तीन, जबकि जेमी ओवरटन को दो सफलताएं हाथ लगीं। इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का टारगेट मिला। जैक क्रॉली (14) और बेन डकेट (54) के बीच पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई। कप्तान ओली पोप (27) जब आउट हुए, उस वक्त टीम तीन विकेट खोकर 106 रन बना चुकी थी।

सिराज ने पलटा मैच का रुख

यहां से जो रूट ने हैरी ब्रूक के साथ 195 रन जोड़ते हुए टीम को जीत के करीब ला दिया। रूट ने 105 रन बनाए, जबकि ब्रूक ने 111 रन की पारी खेली। जैकब बेथल और जो रूट को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया तो सबसे बड़ा रोड़ा यानी हैरी ब्रुक को आकाशदीप ने आउट किया। मुकाबले के अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन की दरकार थी, लेकिन 347 के स्कोर पर जेमी स्मिथ का विकेट निकालने के बाद भारत ने मैच में वापसी करते हुए इंग्लैंड को 367 रन पर ऑलआउट कर दिया।
सीराज ने आखिरी 4 में से 3 विकेट चटकाए और इंग्लैंड को शिकस्त देने में बड़ी भूमिका निभाई। इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से अपने नाम किया, जिसके बाद टीम इंडिया ने 336 रन से दूसरा मैच जीतते हुए सीरीज में बराबरी कर ली। इंग्लैंड ने तीसरा मैच 22 रन के करीबी अंतर से जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद चौथा मैच ड्रॉ रहा था।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG: लगभग हार गई थी टीम इंडिया, लेकिन अचानक ऐसा पलटा मैच और जीत गया हिंदुस्तान

ट्रेंडिंग वीडियो