शार्दुल ठाकुर की जगह होगी नायर की वापसी
एक्सप्रेस स्पोर्ट्स की रिपोर्ट की मानें तो भारतीय कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर चार बदलाव करने जा रहे हैं। शार्दुल ठाकुर की जगह करुण नायर की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। वहीं, तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को फिर से प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। हालांकि प्रसिद्ध कृष्णा और करुण नायर को पहले भी मौके मिले हैं, लेकिन ये दोनों ही मौके को नहीं भुना सके थे।
बुमराह की जगह आकाश दीप को मौका
भारत की प्लेइंग इलेवन में तीसरा बदलाव जसप्रीत बुमराह की जगह आकाश दीप के रूप में होगा, जो पिछले मुकाबले पीठ दर्द के चलते नहीं खेल सके थे।जबकि चौथा बदलाव विकेटकीपर के रूप में होगा। इंजर्ड ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मौका मिलेगा। जुरेल ने पिछले 2 मैचों से विकेटकीपिंग की है, लेकिन अब वह बल्लेबाजी भी करते नजर आने वाले हैं।
बदलाव के बाद कुछ ऐसी नजर आएगी भारत की प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।