scriptIND vs ENG: ओवल टेस्‍ट में इतने बदलावों के साथ उतरेगी टीम इंडिया! मैच से पहले सामने आया बड़ा अपडेट | ind vs eng 5th test team india playing 11 updates Karun Nair Akash Deep Dhruva Jurel Famous Krishna in | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG: ओवल टेस्‍ट में इतने बदलावों के साथ उतरेगी टीम इंडिया! मैच से पहले सामने आया बड़ा अपडेट

Team India Playing 11 Updates: इंग्‍लैंड की टीम ने चार बदलावों के साथ अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। वहीं, मैच से 12 घंटे पहले भारतीय टीम की प्लेइंग 11 को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, जिसमें चार बदलाव की बात कही गई है।

भारतJul 31, 2025 / 09:10 am

lokesh verma

Team India Playing 11 Updates

Team India Playing 11 Updates: भारतीय टीम। (फोटो सोर्स: IANS)

IND vs ENG 5th Test Team India Playing 11 Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच आज 31 जुलाई से एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का निर्णायक मुकाबला ओवल में खेला जाना है। इस टेस्‍ट के लिए इंग्‍लैंड की टीम चार बदलावों के साथ अपनी प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान कर चुकी है। अब सबकी नजरें टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन पर टिकी हैं। इस बीच मैच से करीब 12 घंटे पहले भारतीय टीम की प्लेइंग 11 को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम भी 4 बड़े बदलावों के साथ उतर सकती है।

शार्दुल ठाकुर की जगह होगी नायर की वापसी 

एक्सप्रेस स्पोर्ट्स की रिपोर्ट की मानें तो भारतीय कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर चार बदलाव करने जा रहे हैं। शार्दुल ठाकुर की जगह करुण नायर की प्‍लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। वहीं, तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को फिर से प्‍लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। हालांकि प्रसिद्ध कृष्णा और करुण नायर को पहले भी मौके मिले हैं, लेकिन ये दोनों ही मौके को नहीं भुना सके थे। 

बुमराह की जगह आकाश दीप को मौका

भारत की प्‍लेइंग इलेवन में तीसरा बदलाव जसप्रीत बुमराह की जगह आकाश दीप के रूप में होगा, जो पिछले मुकाबले पीठ दर्द के चलते नहीं खेल सके थे।जबकि चौथा बदलाव विकेटकीपर के रूप में होगा। इंजर्ड ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मौका मिलेगा। जुरेल ने पिछले 2 मैचों से विकेटकीपिंग की है, लेकिन अब वह बल्‍लेबाजी भी करते नजर आने वाले हैं।

बदलाव के बाद कुछ ऐसी नजर आएगी भारत की प्‍लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG: ओवल टेस्‍ट में इतने बदलावों के साथ उतरेगी टीम इंडिया! मैच से पहले सामने आया बड़ा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो