रिटायर्ड हर्ट हुए पंत
गेंद लगने के बाद पंत के पैर में सूजन आ गई थी और खून निकल रहा था। वह पैर पर भार नहीं दे पा रहे थे। दर्द से जूझ रहे पंत को एम्बुलेंस बग्गी से फील्ड से बाहर ले जाया गया। पंत 48 गेंदों पर 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। पंत को पिछले टेस्ट में उंगली में चोट लगी थी और अब पैर में चोट लग गई है। उनकी इंजरी भारतीय टीम को इस टेस्ट में भारी पड़ सकती है।
फिर से बल्लेबाजी कर सकते हैं ऋषभ पंत
इंडियन एक्प्रेस की रिपोर्ट में बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से जानकारी दी गई है कि ऋषभ पंत के दाहिने पैर के अंगूठे में फ्रेक्चर हुआ है। इसलिए छह हफ्ते मैदान से दूर रहेंगे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मेडिकल टीम उन्हें पेन किलर देकर दूसरी पारी में बल्लेबाजी कराने पर विचार कर रही हैं। हालांकि इसकी संभावना कम हैं। आईसीसी के नियमानुसार, धारा 25.4 के तहत ऋषभ पंत चोट के चलते रिटायर्ड हर्ट हुए हैं, वह फिर से बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।
सिर्फ विकेटकीपिंग कर सकते हैं ध्रुव जुरेल
ऋषभ पंत 48 गेंद पर 37 रन बनाकर खेल रहे थे और इसी दौरान उन्हें चोट लगी। ऐसे में ध्रुव जुरेल बतौर सब्स्टीट्यूट विकेटकीपिंग कर पाएंगे, क्योंकि ये चोट पंत को मैदान पर ही लगी है। आईसीसी के नियमानुसार, मैदान पर चोट लगने पर सब्स्टीट्यूट फील्डर लिया जा सकता है, लेकिन वह बल्लेबाजी नहीं कर सकता। ऐसे में अगर पंत उपलब्ध नहीं होते तो भारत को एक कम बल्लेबाज के साथ ही मैदान पर उतरना होगा।
एक नजर मैच पर
भारत ने पहले दिन की समाप्ति पर 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए हैं। भारत के लिए साईं सुदर्शन ने 61, यशस्वी जायसवाल ने 58 और केएल राहुल ने 46 रनों की पारी खेली। कप्तान गिल 12 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा और शार्दुल 19-19 रन बनाकर नाबाद हैं।