अफरीदी ने बरपाया कहर
लेकिन पाकिस्तान के स्पिनरों ने बीच के ओवरों में रन गति को रोकते हुए मैच पर फिर से अच्छा नियंत्रण हासिल कर लिया। फहीम अशरफ ने इस दौरान 27 डॉट बॉल फेंकी, और इस दबाव के कारण गलतियां हुईं। लुईस सैम, अयूब पर आक्रमण करने की कोशिश में आउट हो गए, जबकि शेरफेन रदरफोर्ड भी और रन नहीं बना पाए। होप और चेज ने पारी को संभाला, लेकिन जैसे ही शाहीन अफरीदी (4/51) और नसीम शाह (3/55) को रिवर्स स्विंग मिली, तो फिर विकेट गिरने लगे। केवल गुडाकेश मोती के 18 गेंदों पर 31 रनों की पारी की बदौलत वेस्टइंडीज एक प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंच पाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत लड़खड़ाती रही, अयूब जल्दी आउट हो गए। अब्दुल्ला शफीक 29 रन की पारी के दौरान लय में दिख रहे थे, लेकिन कम उछाल वाली गेंद ने उन्हें आउट कर दिया, जिसका श्रेय शमर जोसेफ के एक बेहतरीन रिव्यू को जाता है। कप्तान बाबर आजम (47) और मोहम्मद रिजवान (53) ने धीरे-धीरे वापसी की। हालांकि धीमी गति से रन बनाने के चलते आवश्यक रन रेट छह से ऊपर पहुंच गया। इसके बाद मोती ने बाबर को आउट कर दिया और उसके तुरंत बाद सलमान अली आगा भी आउट हो गए। रिजवान ने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन 101 रनों की जरूरत होने पर वे शमर का शिकार बन गए।
इसके बाद, डेब्यू कर रहे हसन नवाज और अपना दूसरा वनडे खेल रहे तलत के सामने लक्ष्य बचाने की चुनौती आ गई। नवाज ने शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की और 12 गेंदों पर 3 रन बनाए। हालांकि बाद में दोनों ने आक्रामक रुख अपनाया, गैप और बाउंड्री ढूंढ़ते हुए मैच को मेजबान टीम से छीन लिया। तलत 37 गेंदों पर 41 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे पाकिस्तान ने 49वें ओवर में मुकाबले को जीत लिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा वनडे 10 अगस्त को खेला जाएगा।
वर्ल्ड रिकॉर्ड बुमराह के नाम
इस मुकाबले में अफरीदी ने कहर बरपाया और 4 विकेट अपने नाम किया। 4 विकेट लेने के साथ ही अफरीदी ने अफगानिस्तान के राशीद खान का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। शाहीन अफरीदी वनडे में 65 मैच के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने राशिद खान को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 65 वनडे मैच के बाद 128 विकेट अपने नाम किए थे। शाहीन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा विकेट हासिल करते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।