scriptENG vs IND 4th Test: ‘वो जोड़ी मिल गई’, राहुल और जायसवाल की इस तकनीक की तारीफ में बोले संजय मांजरेकर | ENG vs IND 4th Test: 'We found that pair', Sanjay Manjrekar praised this technique of Rahul and Jaiswal | Patrika News
क्रिकेट

ENG vs IND 4th Test: ‘वो जोड़ी मिल गई’, राहुल और जायसवाल की इस तकनीक की तारीफ में बोले संजय मांजरेकर

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में पहले विकेट के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने 94 रन की साझेदारी की, जिससे टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर काफी खुश नजर आए।

भारतJul 24, 2025 / 02:22 pm

Vivek Kumar Singh

Team India at Manchester (Photo Credit- IANS)

Team India at Manchester (Photo Credit- IANS)

भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने बताया कि ओपनर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने चौथे टेस्ट के पहले दिन सुबह के सत्र में शानदार डिफेंसिव तकनीक और मजबूत मानसिकता का प्रदर्शन किया। पांच मुकाबलों की सीरीज का यह मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े, जिससे भारत को इस अहम मुकाबले में मजबूत शुरुआत मिली। यह मैच भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। ट्रॉफी जीतने के लिए उसे सीरीज के शेष दोनों मुकाबले अपने नाम करने होंगे।
चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ‘मैच सेंटर लाइव’ पर मांजरेकर ने कहा, “इन दोनों सलामी बल्लेबाजों की बदौलत सुबह का सेशन साफतौर पर भारत के पक्ष में रहा। उन्होंने बेहतरीन डिफेंसिव तकनीक और मजबूत मानसिकता के साथ अपनी लय को कायम रखा।”

सलामी जोड़ी की मांजरेकर ने की तारीफ

उन्होंने आगे कहा, “भारत को विदेशी परिस्थितियों में हमेशा एक स्थिर ओपनिंग जोड़ी की तलाश रही है, लेकिन अब लगता है कि वह जोड़ी मिल गई। दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों का संयोजन, जो शतकीय साझेदारी करता है। यह भरोसेमंद लगता है। इस जोड़ी से निरंतरता की उम्मीद की जा सकती है, जो बहुत मायने रखता है।”
भारत सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है। इस अहम मुकाबले में भारत को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले सत्र में भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। यशस्वी जायसवाल ने 58 रनों की पारी खेलते हुए केएल राहुल (46) के साथ 94 रनों की ओपनिंग साझेदारी की।
संजय मांजरेकर ने बतौर टेस्ट बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ करते हुए कहा, “दक्षिण अफ्रीका जायसवाल का पहला विदेशी दौरा था और शायद सबसे मुश्किल भी। अगली बार वह और बेहतर करेंगे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर का मानना है कि यशस्वी जैसे युवा खिलाड़ियों का इस तरह का प्रदर्शन भारतीय टेस्ट टीम के भविष्य के लिए एक सकारात्मक संकेत है।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs IND 4th Test: ‘वो जोड़ी मिल गई’, राहुल और जायसवाल की इस तकनीक की तारीफ में बोले संजय मांजरेकर

ट्रेंडिंग वीडियो