चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ‘मैच सेंटर लाइव’ पर मांजरेकर ने कहा, “इन दोनों सलामी बल्लेबाजों की बदौलत सुबह का सेशन साफतौर पर भारत के पक्ष में रहा। उन्होंने बेहतरीन डिफेंसिव तकनीक और मजबूत मानसिकता के साथ अपनी लय को कायम रखा।”
सलामी जोड़ी की मांजरेकर ने की तारीफ
उन्होंने आगे कहा, “भारत को विदेशी परिस्थितियों में हमेशा एक स्थिर ओपनिंग जोड़ी की तलाश रही है, लेकिन अब लगता है कि वह जोड़ी मिल गई। दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों का संयोजन, जो शतकीय साझेदारी करता है। यह भरोसेमंद लगता है। इस जोड़ी से निरंतरता की उम्मीद की जा सकती है, जो बहुत मायने रखता है।” भारत सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है। इस अहम मुकाबले में भारत को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले सत्र में भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। यशस्वी जायसवाल ने 58 रनों की पारी खेलते हुए केएल राहुल (46) के साथ 94 रनों की ओपनिंग साझेदारी की।
संजय मांजरेकर ने बतौर टेस्ट बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ करते हुए कहा, “दक्षिण अफ्रीका जायसवाल का पहला विदेशी दौरा था और शायद सबसे मुश्किल भी। अगली बार वह और बेहतर करेंगे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर का मानना है कि यशस्वी जैसे युवा खिलाड़ियों का इस तरह का प्रदर्शन भारतीय टेस्ट टीम के भविष्य के लिए एक सकारात्मक संकेत है।