scriptक्या किसी ने एक टेस्ट की दोनों पारियों में जड़ा है दोहरा शतक, जानें क्या कहता है टेस्ट क्रिकेट का इतिहास | double century in both innings of a test know all record | Patrika News
क्रिकेट

क्या किसी ने एक टेस्ट की दोनों पारियों में जड़ा है दोहरा शतक, जानें क्या कहता है टेस्ट क्रिकेट का इतिहास

बर्मिंघम में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले शुभमन गिल ने दूसरी पारी में भी शतक जड़ दिया। इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड्स चकनाचूर कर डाले।

भारतJul 05, 2025 / 08:55 pm

Vivek Kumar Singh

Shubman Gill

Shubman Gill (Photo Credit: IANS)

England vs India Shubman Gill Test Record: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम में खेला जा रहा है। खेल के चौथे दिन शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया और दूसरी पारी में शतक जड़ दिया। गिल से पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा था और 269 रनों की पारी खेली थी। गिल की पारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। वह पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। हालांकि सुनील गावस्कर ने यह कारनामा 1971 में किया था लेकिन उन्होंने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में दोहरा शतक जमाया था। गिल दूसरी पारी में शतक जड़ने के बाद और खतरनाक लगने लगे, जिसके बाद ये सवाल उठने लगे कि क्या टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में किसी बल्लेबाज ने दोहरा शतक जड़ा है।
सवाल का जवाब है नहीं! किसी भी बल्लेबाज ने टेस्ट मुकाबले की दोनों पारियों में दोहरा शतक नहीं बनाया है। हालांकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यह उपलब्धि दो बल्लेबाज हासिल कर चुके हैं। कई बल्लेबाजों ने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाए हैं, लेकिन दोनों पारियों में दोहरा शतक या उससे अधिक रन की उपलब्धि अब तक नामुमकिन साबित हुआ है। प्रथम श्रेणी मैच की दोनों पारियों में दोहरे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज इंग्लैंड के आर्थर फैग थे, जिन्होंने केंट के खिलाफ खेलते हुए एसेक्स के लिए 1938 में यह कारनामा किया था। उन्होंने पहली पारी में 244 और दूसरी पारी में नाबाद 202* रन बनाए थे।

श्रीलंका के एंजेलो परेरा कर चुके हैं कारनामा

श्रीलंका के एंजेलो परेरा का नाम भी यह रिकॉर्ड है, जिन्होंने प्रथम श्रेणी का मैच खेलते हुए 2019 में यह कारनामा किया था। परेरा ने पहली पारी में 201 और और दूसरी पारी में 231 रन बनाए थे। दोनों पारियों में शतक भारत के लिए कई बल्लेबाजों ने बनाए हैं, जिनमें विजय हजारे, सुनील गावस्कर (3 बार), राहुल द्रविड़ (2 बार), विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे शामिल हैं। सुनील गावस्कर तीन बार यह उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में दो बार दोनों पारियों में शतक बनाए। विजय हजारे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / क्या किसी ने एक टेस्ट की दोनों पारियों में जड़ा है दोहरा शतक, जानें क्या कहता है टेस्ट क्रिकेट का इतिहास

ट्रेंडिंग वीडियो