रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तीन विकेट लेने के साथ ही अब IPL में उनके नाम 185 इनिंग में कुल 193 विकेट हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में पीयूष चावला को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 191 इनिंग में 192 विकेट हैं। युजवेंद्र चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिनके नाम 167 इनिंग में 214 विकेट हैं।
भुवनेश्वर कुमार ने मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अब तक 9 मैच में कुल 12 विकेट चटकाए हैं। इस सीजन से पहले वे सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे और उन्होंने टीम के लिए 157 विकेट लिए थे। उन्होंने पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए भी दो सीजन खेले और 31 मैचों में 24 विकेट झटके थे।
IPL में उनके शानदार प्रदर्शन का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 2016 और 2017 के सीजन में दो बार पर्पल कैप भी जीती थी। भुवनेश्वर कुमार के अलावा हर्षल पटेल और ड्वेन ब्रावो ही 2-2 बार पर्पल कैप जीतने का कारनामा कर चुके हैं।