अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां हमेशा बल्लेबाजों को मदद मिलती है। इसके साथ ही मैदान छोटा होने का फायदा भी बल्लेबाजों को मिलता है। इसी वजह से यहां लगातार 190-200 के आसपास के स्कोर बनते रहे हैं। पिछले कुछ मैचों में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को फायदा मिला है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर दूसरी टीम पर दबाव बना सकती है। इस मैच में टॉस अहम भूमिका निभा सकता है।
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा
अरुण जेटली स्टेडियम में पिछला मुकाबला डीसी और केकेआर के बीच खेला गया था, जिसमें केकेआर ने 204 रन बनाते हुए दिल्ली को 190 रन पर समेटते हुए 14 रन से जीत दर्ज की थी। इस सीजन में अभी तक इस मैदान पर चार मैच खेले गए हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दो तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने एक मैच जीता है। जबकि एक मैच का नतीजा सुपर ओवर से आया। दिल्ली में खेले गए पिछले चार मैचों पर एक नजर
– 29 अप्रैल- केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 204/9 स्कोर बनाया और डीसी 190/9 पर रोकते हुए 14 रन से जीत दर्ज की।
– 27 अप्रैल- डीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 162/8 बनाए और आरसीबी ने 18.3 ओवर में 165/4 स्कोर करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की। – 16 अप्रैल- डीसी और आरआर दोनों ने 20 ओवर में 188 रन बनाए। सुपर ओवर में दिल्ली ने जीत दर्ज की।
– 13 अप्रैल- एमआई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 205/5 स्कोर किया और डीसी को 193 समेटते हुए 12 रन से जीत दर्ज की।