scriptDC vs GT Pitch Report: दिल्ली में फिर होगी चौकों-छक्कों की बारिश या लगेगी विकेटों की झड़ी, पढ़ें पिच रिपोर्ट | DC vs GT Pitch Report Arun Jaitley Stadium Delhi pitch analysis | Patrika News
क्रिकेट

DC vs GT Pitch Report: दिल्ली में फिर होगी चौकों-छक्कों की बारिश या लगेगी विकेटों की झड़ी, पढ़ें पिच रिपोर्ट

DC vs GT Pitch Report: आईपीएल 2025 ब्रेक के बाद फिर से शुरू हो चुका है। टूर्नामेंट का 60वां मुकाबला रविवार 18 मई को दिल्‍ली कैपिटल्‍स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। ये मैच दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस अहम मैच से पहले यहां पढ़ें पिच रिपोर्ट।

भारतMay 17, 2025 / 09:40 am

lokesh verma

Arun Jaitley Stadium Delhi Pitch Report

Arun Jaitley Stadium Delhi

DC vs GT Pitch Report: 10 दिन के लंबे ब्रेक के बाद आईपीएल 2025 फिर से शुरू हो गया है। रविवार 18 मई को टूर्नामेंट में डबल हेडर खेला जाएगा। पहला मैच दिल्‍ली कैपिटल्‍स और गुजरात टाइटंस के बीच दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल में डीसी के 11 मैचों में 13 अंक हैं। अब उसे प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई करने के लिए तीन में से कम से कम दो मैच जीतने होंगे। जबकि गुजरात टाइटंस की जगह प्लेऑफ में लगभग पक्की है। जीटी 16 अंकों के साथ टॉप पर है और क्‍वालीफायर-1 बने रहने के लिए ज्‍यादा से ज्‍यादा मैच जीतना चाहेगी। ऐसे में इन दोनों के बीच कड़ी टक्‍कर देखने को मिल सकती है। आइये इस मैच से पहले आपको बताते दिल्‍ली की पिच रिपोर्ट।

संबंधित खबरें

अरुण जेटली स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट

दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम की पिच की बात करें तो यहां हमेशा बल्‍लेबाजों को मदद मिलती है। इसके साथ ही मैदान छोटा होने का फायदा भी बल्‍लेबाजों को मिलता है। इसी वजह से यहां लगातार 190-200 के आसपास के स्कोर बनते रहे हैं। पिछले कुछ मैचों में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को फायदा मिला है। यहां पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम बड़ा स्‍कोर खड़ा कर दूसरी टीम पर दबाव बना सकती है। इस मैच में टॉस अहम भूमिका निभा सकता है।

पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम को फायदा

अरुण जेटली स्‍टेडियम में पिछला मुकाबला डीसी और केकेआर के बीच खेला गया था, जिसमें केकेआर ने 204 रन बनाते हुए दिल्‍ली को 190 रन पर समेटते हुए 14 रन से जीत दर्ज की थी। इस सीजन में अभी तक इस मैदान पर चार मैच खेले गए हैं, जिनमें पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम ने दो तो दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी करने वाली टीम ने एक मैच जीता है। ज‍बकि एक मैच का नतीजा सुपर ओवर से आया।
यह भी पढ़ें

IPL 2025 आज से होगा रीस्टार्ट, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल कौन आगे कौन पीछे?

दिल्‍ली में खेले गए पिछले चार मैचों पर एक नजर

– 29 अप्रैल- केकेआर ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 204/9 स्‍कोर बनाया और डीसी 190/9 पर रोकते हुए 14 रन से जीत दर्ज की।
– 27 अप्रैल- डीसी ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 162/8 बनाए और आरसीबी ने 18.3 ओवर में 165/4 स्‍कोर करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की।

– 16 अप्रैल- डीसी और आरआर दोनों ने 20 ओवर में 188 रन बनाए। सुपर ओवर में दिल्‍ली ने जीत दर्ज की।
– 13 अप्रैल- एमआई ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 205/5 स्‍कोर किया और डीसी को 193 समेटते हुए 12 रन से जीत दर्ज की।

Hindi News / Sports / Cricket News / DC vs GT Pitch Report: दिल्ली में फिर होगी चौकों-छक्कों की बारिश या लगेगी विकेटों की झड़ी, पढ़ें पिच रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो