scriptWTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, आईपीएल खेल रहे इन प्‍लेयर्स को भी जगह | Cricke Australia Announce Squad for World Test Championship Final 2025 amid IPL 2025 Extension | Patrika News
क्रिकेट

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, आईपीएल खेल रहे इन प्‍लेयर्स को भी जगह

Australia Announce Squad for WTC Final 2025: क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने आईपीएल 2025 के रिस्‍टार्ट करने की घोषणा के बाद वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में पैट कमिंस, जोश हेजलववुड और मिचेल जैसे कई प्‍लेयर्स को जगह दी गई है, जो आईपीएल 2025 का हिस्‍सा हैं।

भारतMay 13, 2025 / 09:51 am

lokesh verma

Australia Announce Squad for WTC Final 2025

Australia Team

Australia Announce Squad for WTC Final 2025: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अगले महीने लॉर्ड्स में 11 जून से खेले जाने वाले वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस खिताबी मुकाबले कंगारुओं का सामना साउथ अफ़्रीका से होगा। पीठ की सर्जरी के बाद टेस्ट टीम में कैमरून ग्रीन की वापसी की पुष्टि हो गई है। टीम में स्पिनर मैट कुहनेमैन को भी शामिल किया गया है। शेफ़ील्ड शील्ड के फ़ाइनल के खिलाड़ी ब्रेंडन डॉगेट को 15 खिलाड़ियों की टीम में ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में शामिल किया गया है। इतना ही नहीं इस टीम में पैट कमिंस, जोश हेजलववुड और मिचेल जैसे कई प्‍लेयर्स को जगह दी गई है, जो आईपीएल 2025 का हिस्‍सा हैं।

जोश हेजलवुड हुए फिट

पैट कमिंस को ऑस्‍ट्रेलिया टीम की कमान सौंपी गई है। कमिंस और हेज़लवुड चोटों से उबर चुके हैं, जिसके कारण वे साल की शुरुआत में श्रीलंका दौरे और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहे थे, दोनों ने आईपीएल से वापसी की। हालांकि हेजलवुड को आईपीएल में भी परेशानी महसूस हो रही थी और वे पिछले कुछ मुकाबले नहीं खेले थे। बताया जा रहा है कि वह अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं।

दक्षिण अफ्रीका की चुनौती का बेसब्री से इंतजार

टीम चयन अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा कि टीम ने श्रीलंका में एक प्रभावशाली श्रृंखला जीत के साथ WTC चक्र का समापन किया और गर्मियों में उसने एक दशक में पहली बार भारत को हराया था। अब हमारे पास विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का बचाव करने का अविश्वसनीय रूप से रोमांचक मौका है। फाइनल में पहुंचना ग्रुप के लिए बहुत मायने रखता है और वे लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका की चुनौती का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

IPL 2025 New Schedule से बड़े धर्मसंकट में फंसे ये 6 खिलाड़ी, पहले देश या चुनेंगे आईपीएल

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर। ट्रैवलिंग रिजर्व: ब्रेंडन डॉगेट।

Hindi News / Sports / Cricket News / WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, आईपीएल खेल रहे इन प्‍लेयर्स को भी जगह

ट्रेंडिंग वीडियो