scriptIPL 2025 New Schedule से बड़े धर्मसंकट में फंसे ये 6 खिलाड़ी, पहले देश या चुनेंगे आईपीएल | england 6 players are in a dilemma due to IPL 2025 New Schedule will they choose country or IPL | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 New Schedule से बड़े धर्मसंकट में फंसे ये 6 खिलाड़ी, पहले देश या चुनेंगे आईपीएल

IPL 2025 New Schedule: आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल ने इंग्‍लैंड के छह प्‍लेयर्स को अजीब धर्मसंकट में डाल दिया है। अब उनके सामने सबसे बड़ी समस्‍या ये है कि वे आईपीएल को चुने या फिर अपने देश को। अगर वे आईपीएल के प्लेऑफ्स के लिए रुकते हैं तो वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे।

भारतMay 13, 2025 / 08:41 am

lokesh verma

RCB

RCB

IPL 2025 New Schedule: भारत और पाकिस्‍तान के बीच शांति बहाली के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2025 के शेष मैचों को रिस्‍टार्ट कराने का फैसला ले लिया है। बीसीसीआई ने सोमवार 12 मई को देर रात टूर्नामेंट के शेष मैचों का नया शेड्यूल जारी कर दिया। इस शेड्यूल ने आईपीएल खेल रहे इंग्‍लैंड के आधा दर्जन खिलाडि़यों को मुश्किल में डाल दिया है। उनके सामने अब सबसे बड़ा धर्मसंकट ये है कि वह आईपीएल में खेले या फिर अपने देश को प्राथमिकता दें, क्‍योंकि आईपीएल के बीच ही वेस्‍टइंडीज की टीम इंग्‍लैंड के दौरे पर जा रही है।

आईपीएल प्‍लेऑफ से क्‍लैश कर रही इंग्‍लैंड की वनडे सीरीज

बीसीसीआई के नए शेड्यूल के तहत आईपीएल 2025 के लीग चरण मुकाबले 17 से 27 मई के बीच खेले जाएंगे। इसके बाद पहला क्‍वॉलिफायर 29 मई को, एलिमिनेटर 30 मई को, दूसरा क्‍वॉलिफायर 1 जून को और खिताबी मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। इस बदले हुए शेड्यूल के चलते इंग्लैंड के आधा दर्जन खिलाड़ियों के सामने ये धर्मसंकट है कि वेस्‍टइंडीज के खिलाफ उनकी तीन मैचों वनडे सीरीज भी 29 मई से 3 जून तक खेली जाएगी, जो पूरी तरह से आईपीएल के प्‍लेऑफ से क्लैश कर रही है।

ये तीन खिलाड़ी 29 मई से पहले ही लौटेंगे इंग्‍लैंड

आरसीबी के लिए खेल रहे फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बेथेल को शेष मैच खेलने हैं। हालांकि राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे जोफ्रा आर्चर इंग्‍लैंड लौट सकते हैं, क्योंकि राजस्‍थान पहले ही प्लेऑफ्स से बाहर हो चुकी है। वहीं, सैम कुरेन और जैमी ओवर्टन भी पहले ही फ्री हो जाएंगे, क्योंकि सीएसके भी पहले ही प्लेऑफ्स से बाहर हो चुकी है।
यह भी पढ़ें

जयपुर में फिर मचेगी आईपीएल की धूम, SMS में इन तारीखों को खेले जाएंगे 3 मुकाबले

धर्मसंकट में ये 6 खिलाड़ी

अब सबसे बड़ा धर्मसंकट जोस बटलर, फिल साल्ट, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, विल जैक्स और रीस टॉप्ली के सामने है। उनको ये फैसला करना है कि वह आईपीएल के लिए भारत में रुकेंगे या फिर अपने देश को प्राथमिकता देते हुए इंग्‍लैंड लौट जाएंगे। हालांकि इंग्‍लैंड ने अभी वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 29 मई से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए अभी टीम की घोषणा नहीं की है। ऐसे में आगे क्‍या होता है, ये देखना दिलचस्‍प होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 New Schedule से बड़े धर्मसंकट में फंसे ये 6 खिलाड़ी, पहले देश या चुनेंगे आईपीएल

ट्रेंडिंग वीडियो