242 रन पर गंवाए 20 विकेट
पहली पारी में जिम्बॉब्वे की टीम 125 रन पर ढेर हो गई थी। जवाब में न्यूजीलैंड ने 3 विकेट पर 601 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। दूसरी पारी में जिम्बॉब्वे की टीम सिर्फ 117 रन पर ढेर हो गई और न्यूजीलैंड ने पारी और 359 रन से मुकाबला अपने नाम किया। मैट हेनरी ने 7 विकेट चटका, तो जैकरी फॉक्स ने 8 विकेट अपने नाम किए। न्यूजीलैंड की ओर से पहली पारी में डेवेन कॉन्वे ने 153 रन बनाए तो विल यंग ने 74 रनों की पारी खेली। जैकब डफी 36 रन बनाकर आउट हुए तो हेनरी निकल 150 और रचिन रविंद्र 165 बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली। हालांकि टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी जीत इंग्लैंड के नाम है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1938 में पारी और 579 रनों से जीत हासिल की थी। दूसरी टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत साल 2002 में आई थी, जब ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के घर में घुसकर जोहेनसबर्ग में खेले गए मुकाबले को पारी और 360 रन से जीत लिया था।
1958-59 में कोलकाता में खेले गए भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले को वेस्टइंडीज ने पारी और 336 रनों से जीता था। कॉन्वे को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, तो मैट हैनरी प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। हैनरी ने सीरीज में 16 विकेट हासिल किए।