भारत ए को सात से 21 अगस्त तक ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन टी20, तीन 50 ओवर के मैचों और चार दिवसीय लाल गेंद के मैच वाली एक बहु-प्रारूप श्रृंखला खेलनी है। महिला चयन समिति ने तीनों प्रारूपों में धारा गुज्जर (पहले एकदिवसीय और बहु-दिवसीय टीमों में नामित) और प्रेमा रावत (पहले टी20 टीम का हिस्सा) को शामिल किया है। समिति ने यास्तिका भाटिया को भी एकदिवसीय टीम में शामिल किया है।
भारत ए की ताजा टी20 टीम: राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु, धारा गुज्जर
भारत ए की ताजा वन-डे टीम: राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवेर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु, प्रेमा रावत, यास्तिका भाटिया
भारत ए की ताजा मल्टी-डे टीम: राधा यादव (कप्तान ), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, तेजल हसब्निस, राघवी बिष्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेट कीपर), तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेट कीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु, प्रेमा रावत